- 4 फरवरी 2023 की शाम को शिवमन्दिर प्रांगण में समस्त शुभमविहार के नागरिको के सहयोग से विधायक जी का नागरिक सम्मान कर आभार व्यक्त करने का निर्णय लिया है।
बिलासपुर. जे पी हाईट्स, शुभमविहार, बिलासपुर से शुभमविहार चौक तक नाली जाम रहने तथा जर्जर सड़क से परेशान जे पी हाईट्स विकास समिति के पदाधिकारी एवं शुभमविहार के नागरिकों ने संयुक्त रूप से नगर विधायक शैलेष पांडेय जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा। विधायक ने समस्या के निराकरण हेतु तत्काल जोन कमिश्नर को निर्देश देते हुए जे पी हाईट्स निवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करवाने का आश्वासन किया। जे पी हाईट्स विकास समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, सचिव संजय सिंह राजपूत, संतोष अग्रवाल, ईश्वर पटेल, पायल लाठ, निशा अग्रवाल के साथ शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष आख़िलानन्द पांडेय, हॄदयानन्द पांडेय, रमेश पटेल, जयप्रकाश मित्तल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष आख़िलानन्द पांडेय ने नगर विधायक द्वारा शुभमविहार निवासियों की प्रत्येक मांग पर त्वरित सहयोग हेतु धन्यवाद देते हुये शनिवार दिनांक 4 फरवरी 2023 की शाम को शिवमन्दिर प्रांगण में समस्त शुभमविहार के नागरिको के सहयोग से विधायक जी का नागरिक सम्मान कर आभार व्यक्त करने का निर्णय लिया है।