लखनऊ। शशि भूषण बालिका विद्यालय डिग्री कॉलेज में आज 28 जनवरी को स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा 6 शिक्षिकाओं की प्रोफेसर पद हेतु संस्तुति की। लुआक्टा के अध्यक्ष डाक्टर मनोज पाण्डेय एवं महामंत्री डॉ अंशु केडिया के मार्गदर्शन में प्रोफेसर पद के लिए डॉ अंजुम इस्लाम ,डॉ मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ आरती कनौजिया ,डॉ रिचा मिश्रा ,डॉ मंजू रानी चौधरी ,डॉ बिंदु की प्रोन्नति हेतु संस्तुति हुई। कॉलेज की प्राचार्या डॉ अंजुम इस्लाम व प्रबंधक डॉ सुमिता दत्त, कन्वीनर डॉ आरती कनौजिया ने अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए सफलता पूर्वक कमेटी आहूत की।
lucknow university news: महाविद्यालय परिवार ने लगातार मार्गदर्शन के लिए डॉ मनोज पांडव एवं महामंत्री डॉ अंशु केडिया का विशेष आभार व्यक्त किया l