- कथा व्यास सुरेशानंद जी महाराज कनखल हरिद्वार
- यज आचार्य के रूप में बाबा विजय शास्त्री जी कोटवा धाम बाराबंकी
सीतापुर। मिश्रिख क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मार्ग माता मार्कंडेय मंदिर अमरेली में 26 जनवरी से 3 फरवरी तक विशाल शतचंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है । यज्ञ कलश यात्रा विधि पूजन 26 नवंबर सुबह 9:00 बजे से शुरू हुआ है और यज्ञ का समापन 3 फरवरी 2023 दिन गुरुवार को होगा। यज आचार्य के रूप में बाबा विजय शास्त्री जी कोटवा धाम बाराबंकी और कथा व्यास सुरेशानंद जी महाराज कनखल हरिद्वार नैमिष धाम हैं। कथा के आयोजकों ने बताया कन्या भोज भंडारा 3 फरवरी गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा आयोजकों ने सभी क्षेत्रीय निवासियों से इस कार्यक्रम में पूर्ण के भाग्य बनने का आह्वान किया है ।
पूरे क्षेत्र में शतचंडी महायज्ञ आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है और श्रद्धालु लोग आयोजन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में सक्रियता से भाग ले रहे हैं आयोजकों ने बताया यह सारा आयोजन स्थानीय ग्राम और क्षेत्रवासी लोगों के सहयोग और समन्वय से हो रहा है लंबे समय से ऐसे आयोजन का इंतजार किया जा रहा था इसलिए सभी के सहयोग से यह शुभ कार्य आयोजित हो रहा है।