- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अधिकृत प्रत्याशी हेमराज सिंह गौर
- मतदान तिथि – दिनांक 30 जनवरी, 2023
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ० आर०पी० मिश्र, लखनऊ के जिलाध्यक्ष डॉ० आर०के० त्रिवेदी, प्रदेशीय मंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, जिलामंत्री महेश चंद्र, कोषाध्यक्ष श्री विश्वजीत सिंह, राजा शंकर सहाय इंटर कॉलेज उन्नाव के शिक्षक रमेश चंद्र निर्मल, कमलेश कुमार, राघवेंद्र जायसवाल, जुबेर आलम, अविनाश कुमार, ने 27 जनवरी 2023 को उन्नाव क्षेत्र के विद्यालयों –चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक डीह, पंडित हरिवंश राय बच्चन महाविद्यालय डीह, मैचलेस विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डीह, रमाकांत निजी औद्योगिक जिला संस्थान ,सेंट लारेंस मैचलेस विद्या मंदिर आदर्श नगर उन्नाव आदि विद्यालयों का दौरा किया।
UP MLC chunav 2023 : यहाँ कार्यरत शिक्षकों से संगठन की महत्वपूर्ण मांगो – पुरानी पेंशन की बहाली, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन एवं सेवा शर्ते, निशुल्क चिकित्सा सुविधा, समाप्त किए गए भक्तों की वापसी आदि मांगों को सड़क से लेकर विधान परिषद तक जोरदार ढंग से उठाने के लिए संगठन के अधिकृत प्रत्याशी श्री हेमराज सिंह गौर के नाम के सामने एक लिखकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। यह जानकरी डा0 आर0के0 त्रिवेदी,- जिलाध्यक्ष, महेश चंद्र- जिलामंत्री, विश्वजीत सिंह- कोषाध्यक्ष, मीता श्रीवास्तव- आय-व्यय निरीक्षक ने दी है।