Breaking News

जल्दी निपटा लें अपने बैंक संबंधी काम , 30 एवं 31जनवरी को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल

FilePhoto

बिलासपुर। अपने बैंक संबंधी काम जल्द से जल्द निपटा लें, अन्यथा दिक्कत  आ सकती है। वजह है कि  यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस हड़ताल करने जा रही है । यूनियन ने भारतीय बैंक संघ (IBA) द्वारा,सप्ताह में 5 दिन की बैंकिंग लागू करो, पिछले सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों की पेंशन अपडेशन करो, अवशिष्ट मुद्दों का निराकरण करो, बेहतर ग्राहक सेवा के लिए सभी संवर्गों में समुचित भर्ती करो, नई पेंशन योजना रद्द करो और पुरानी पेंशन योजना बहाल करो, वेतन पुनरीक्षण के मांग पत्र पर वार्ता शीघ्र शुरू करो आदि , मांगों के निराकरण में की जा रही अनावश्यक देरी को मद्देनजर रखते हुए मांगों के शीघ्र निराकरण कराने हेतु 30 एवं 31 जनवरी 2023 को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल रोकने हेतु आज की वार्ता 27 जनवरी तक स्थगित होने से हड़ताल पूर्ववत जारी हैं।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech