लखनऊ । माध्यमिक शिक्षक संघ ने संगठन के खिलाफ काम करने वाले पदाधिकारियों और नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया है। प्रदेश में हो रहे शिक्षक संघ के चुनाव में कई जिलों से शिकायतें मिल रही हैं कि संगठन की ओर से घोषित अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ संगठन के कुछ सदस्य काम कर रहे हैं।
lucknow teachers news : माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस मामले में नरेंद्र पशतौर मंडलीय अध्यक्ष झांसी मण्डल- शिक्षक सरस्वती इंटर कॉलेज सीपरी बाजार झांसी को संगठन विरोधी कार्यों में लिप्त रहकर विधान परिषद के निर्वाचन में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अधिकृत प्रत्याशी का विरोध करने के कारण संगठन की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। संगठन के महामंत्री इंद्रासन सिंह की ओर से जारी किए गए परिपत्र में स्पष्ट कहा गया है कि निष्कासन की कार्यवाही तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगी ।
माना जा रहा है कि शिक्षक संघ किसी भी प्रकार की संघ की विरोधी गतिविधियों को सहन नहीं करेगा। यही कारण है कि संगठन विरोधी गतिविधियों की जानकारी मिलते ही प्रांतीय नेतृत्व ने मंडल अध्यक्ष को भी संगठन से निष्कासित करने में जरा भी देरी नहीं की । गौरतलब है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश के शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव हो रहे हैं। इन चुनाव में माध्यमिक शिक्षक संघ पूरी ताकत से लड़ रहा है। इनमें से झांसी प्रयागराज शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संगठन के अधिकृत प्रत्याशी सुरेश कुमार त्रिपाठी चुनाव लड़ रहे । वर्तमान में त्रिपाठी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ-साथ शिक्षक विधायक दल के नेता भी हैं । इसलिए संगठन के चुनाव में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं कर रहा है ।