लखनऊ. खुनखुन जी गर्ल्स पी. जी कॉलेज की दरख्शा चांद को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के हाथों बृज नारायण चकबस्त गोल्ड मेडल मिला. लखनऊ विश्ववद्यालय का 65 वां दीक्षांत समारोह कार्यक्रम विश्वविधालय के नवीन परिसर लखनऊ में अयोजित हुआ। जिसमें विश्वविद्यालय के होनहार छात्र, छात्राओं को उत्तर प्रदेश की राज्यपल महामहिम आनंदी बेन पटेल के हाथों विश्वविद्यालय द्वारा संचालित अनेक कोर्सों के अपने अपने विषय में अधिक अंक प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया
khun khun ji girls degree college lucknow news : दीक्षांत समारोह के इस कार्यक्रम में खुन खुन जी गर्ल्स कॉलेज की छात्रा दरखशा चांद ने बी ए उर्दू विषय में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने पर पंडित बृज नारायण चकबस्त गोल्ड मेडल महामहिम राज्यपाल महोदया से प्राप्त किया। खुनखून जी गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) और उर्दू विभागाध्यक्ष डाॅ.रेशमा प्रवीन ने अपनी शिष्या दरखशा चांद को मुबारकबाद दी और दरख्शा के उज्जवल भविष्य की कामना की l