Breaking News

bilaspur education news : प्राथमिक शाला जलसों संकुल -पौसरा में माताओं के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा , ABEO तिवारी ने पेन- गिफ्ट देकर किया सम्मानित

बिलासपुर। आज  शनिवार (21 जनवरी 2023) को जनपद प्राथमिक शाला जलसों संकुल -पौसरा मैं बच्चों में सुधार हेतु माताओं को उन्मुखीकरण (अंगना म शिक्षा चरण3.0) का कार्यक्रम रखा गया। इसमें माताओं का एक्टिव मदर कम्युनिटी(AMC) का गठन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य विशिष्ट अतिथि  अखिलेश तिवारी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य अतिथि सुरेश साहू सरपंच जलसों, सेमर ताल के CAC ओम प्रकाश वर्मा , पौसरा संकुल के साधे लाल पटेल, बनर्जी सर, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष  विकास वर्मा मध्यान भोजन के अध्यक्ष  त्रिलोकी वर्मा आदि थे ।

bilaspur education news : कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के दीप प्रज्वलनके साथ हुई। इसके पश्चात बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम राउत नाचा सुआ नाच पंथी गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम में उपस्थित  तिवारी  ने मां का महत्व विभिन्न उदाहरण देकर बच्चों को समझाया माता ही पहली गुरु होती है। सभी अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम के संबंध में संबोधन किया गया इसके पश्चात  तिवारी जी के द्वारा नारियल सजाओ प्रतियोगिता , रंगोली प्रतियोगिता, डोर मेट मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तृतीय, सांत्वना आई विजेताओं को मेडल देखकर पुरस्कृत किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को भी पेन एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया । प्रधान पाठिका कार्यक्रम श्रीमती निशा अवस्थी के द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच संचालन श्री सुनील बंजारे द्वारा किया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech