Breaking News

Basant Panchami 2023 : लखनऊ में …हनुमान यूनिटी मूवमेंट की ओर से वसंत पंचमी के अवसर पर अखण्ड रामायण पाठ 25 को और भंडारा 26 जनवरी को

Basant Panchami 2023 : लखनऊ . विगत कई वर्षो की भांति इस वर्ष भी हनुमान यूनिटी मूवमेंट के द्वारा बाबा नीम करौली जी महाराज की कृपा एवं प्रभु बजरंग बली जी महाराज के आशीर्वाद 26 जनवरी 2023 ,बसन्त पंचमी पर अखण्ड रामायण,अखण्ड दीप संकल्प एवं भंडारे का आयोजन किया जायेगा । कार्यक्रम के अनुसार अखण्ड रामायण हेतु पूजन एवं पाठ का शुभारंभ दिनांक 25 जनवरी 2023 को  प्रातः 10 बजे से  गोमती नदी लखनऊ तट स्थित बाबा नीम करौली जी महाराज द्वारा स्थापित प्राचीन मूल हनुमान मंदिर ( प्राचीन हनुमान मंदिर, लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने स्थित हनुमान सेतु, की पार्किंग के ठीक सामने नीचे गोमती तट पर स्थित है ।) से शुरू होगा। अखण्ड रामायण का समापन,आरती, एवं हवन 26 जनवरी 23 बसन्त पंचमी को प्रातः 11 बजे ( गोमती तट स्थित मूल हनुमान मंदिर) में होगी।

भंडारा बसन्त पंचमी को 

Basant Panchami 2023: 26 जनवरी वसंत पंचमी को दोपहर 12 बजे से  लखनऊ विश्वविद्यालय के भाऊराव देवरस के सामने होगा । आयोजकों ने सभी से आग्रह है कि उक्त सभी कार्यक्रमो में पूर्व की भांति उपस्थित होकर सहयोग करने एवं प्रभु हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पधारने का निवेदन किया है.

हम सब है निवेदक

Basant Panchami 2023 : डा. सुरेश पति त्रिपाठी, अनिल सिंह ,डा नीरज जैन,डा विनीत वर्मा, अनिल सिंह “वीरू”,धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह,प्रदीप सिंह””बब्बू”पवन उपाध्याय, अजय गुप्ता(मा गौशाला),डा. राजीव शुक्ला,डा. सुषमा मिश्रा, डा राजीव त्रिपाठी, ज्ञानेन्द्र शुक्ला,प्रोफेसर दिनेश कुमार, डा दुर्गेश श्रीवास्तव, डा. वी.एन. मिश्रा, डा. अखिलेश त्रिपाठी, डा. डी. सी.डी. आर.पांडेय, डा. राजकुमार सिंह,डा. अनिता मिश्रा, डा. महेंद्र शुक्ला, कृष्णा नंद राय,श्रीकृष्ण चौधरी, जितेंद्र सिंह, राकेश यादव,संजय शुक्ला,डा. पंकज सिंह,डा. एन. के.पाठक,हेमंत उपाध्याय,डा मनीष टोडरिया,डा.आशालता सिंह,डा.नरेंद्र अवस्थी,डा. अंशुमाली शर्मा,डा राकेश द्विवेदी,डा. तिर्मल सिंह,डा. राजीव त्रिपाठी, सुरेश बहादुर सिंह, डा. आर.पी.चतुर्वेदी, अंशु केडिया, मनीष खेमका,देवेंद्र प्रताप सिंह,विजय “बंधु”,डा. नीरज पति त्रिपाठी, डा. अनिता मिश्रा,डा. नीरजा सिंह,डा. पी.के.सिंह,डा. बलबंत सिंह, डा मनीष टोडरियाडा मनोज पांडेय एवं समस्त सम्मानित साथी। यह जानकारी लुआक्टा के अध्यक्ष डाक्टर मनोज पांडे ने दी है ।

Spread your story

Check Also

Bahraich News In Hindi : पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन के लिए अमूल्य निधि है-अनिल त्रिपाठी

Bahraich News In Hindi : पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन के लिए अमूल्य निधि है-अनिल त्रिपाठी

Design & developed by Orbish Infotech