Breaking News

Chhattisgarj : उच्च शिक्षा मंत्री पटेल और महिला एवं बाल विकास मंत्री ने स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का किया निरीक्षण

Swami Aatmanand Eng School

रायपुर. प्रदेश के उच्च शिक्षा और बालोद जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया ने आज जिला मुख्यालय बालोद के आमापारा में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, सांईस लेब्रोटरी, रोबोटिक्स लैब, ऑडिटोरियम आदि का अवलोकन किया और वहां संचालित ऑनलाइन स्मार्ट क्लासरूम में विद्यार्थियों से पढ़ाई के संबंध में चर्चा की।

मंत्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने और राष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काबिल बनाने के उद्देश्य से अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन व अध्यापन को बढ़ावा देने हेतु स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की शुरूआत की गई है। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और स्वर्णिम भविष्य की ओर आगे बढऩे प्रोत्साहित किया।

बच्चों से की बातचीत
मंत्री उमेश पटेल ने विद्यालय के ऑडिटोरियम में उपस्थित विद्यार्थियों से चर्चा कर पूछा कि उनका पढ़ाई कैसा चल रहा है। विद्यार्थियों ने बताया की पढ़ाई अच्छा चल रहा है, स्कूल में कोई समस्या नही है। मंत्री पटेल ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए नवाचार विज्ञान मॉडलों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, विधायक संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech