Breaking News

GGU Bilaspur : विषम सेमेस्टर के 32 परीक्षा परिणाम घोषित

Central University

बिलासपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (GGU- central University Bilaspur) के परीक्षा विभाग द्वारा मुख्य परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2020-21 विषम सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। 20 जुलाई, 2021 को विभिन्न विद्यापीठों के अंतगज़्त आने वाले विभागों की 32 कक्षाओं के परिणामों की घोषणा की गई है।

इनमे गणितीय एवं संगणकीय विद्यापीठ- बीएससी कंप्यूटर साइंस तीसरा सेमेस्टर, बीएससी गणित तीसरा सेमेस्टर, एमएससी गणित पहला सेमेस्टर, सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ- बीएसडब्ल्यू तीसरा सेमेस्टर, बीए अथज़्शास्त्र तीसरा सेमेस्टर, बीए राजनीति विज्ञान तीसरा सेमेस्टर, एमएसडब्ल्यू तीसरा सेमेस्टर, बीए इतिहास तीसरा सेमेस्टर, कला विद्यापीठ- बीए हिंदी तीसरा सेमेस्टर, बीए अंग्रेजी तीसरा सेमेस्टर,बीए जेएमसी तीसरा सेमेस्टर, प्राकृतिक संसाधन विद्यापीठ- एमएससी फॉरेस्ट्री पहला सेमेस्टर, विधि विद्यापीठ- बीकॉम एलएलबी नौवा सेमेस्टर, बीए एलएलबी नौवा सेमेस्टर, भौतिकीय विज्ञान विद्यापीठ- बीएससी रसायन तीसरा सेमेस्टर, एमएससी रसायन तीसरा सेमेस्टर, बीएससी भौतिकी तीसरा सेमेस्टर, बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स तीसरा सेमेस्टर, जीव विज्ञान विद्यापीठ- बीएससी (ऑनर्स) एंथ्रोपोलॉजी तीसरा सेमेस्टर, बीए (ऑनर्स) एंथ्रोपोलॉजी तीसरा सेमेस्टर, एमए एंथ्रोपोलॉजी, बीएससी (ऑनर्स) वनस्पति विज्ञान तीसरा सेमेस्टर, बीएससी (ऑनर्स) प्राणी विज्ञान तीसरा सेमेस्टर, प्रबंध एवं वाणिज्य विद्यापीठ- बीकॉम तीसरा सेमेस्टर, एमबीए पहला सेमेस्टर, अंतरविषय शिक्षा एवं शोध विद्यापीठ- बीएससी जैव प्रौद्योगिकी तीसरा सेमेस्टर, बीएससी ग्रामीण प्रौद्योगिकी तीसरा सेमेस्टर, बीएससी फोरेंसिक साइंस तीसरा सेमेस्टर,शिक्षा विद्यापीठ- बीएड विशेष (एलडी) तीसरा सेमेस्टर, एमपीएड तीसरा सेमेस्टर, बीपीएड तीसरा सेमेस्टर आदि।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech