Breaking News

MP: कन्या शिक्षा परिसर तथा एकलव्य आवासीय विद्यालय के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, प्रवेश परीक्षा 31 जुलाई को

सीहोर. जिले में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा कन्या शिक्षा परिसर सीहोर तथा एकलव्य आवासीय विद्यालय बुदनी में कक्षा 6 व 9 वीं में 2021-22 के लिए रिक्त सीट पर प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं अपना आवेदन एमपी टास्क की बेवसाइट पर कर सकते है।

प्रवेश परीक्षा 31 जुलाई शनिवार को प्रथम पाली में कक्षा 6 की 10.30 बजे से 12.30 बजे तक तथा दूसरी पाली में कक्षा 9 की 2.30 से 4.30 बजे तक सम्पन्न कराई जाएगी। विकासखण्ड सीहोर, आष्टा, इछावर के छात्रों की परीक्षा महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज सीहोर तथा विकासखण्ड बुदनी, नसरूल्लागंज के छात्र-छात्राओं की परीक्षा एकलव्य आवासीय विद्यालय बुदनी में होगी। सभी छात्र-छात्राओं को कोविड-19 का ध्यान रखते हुए मास्क लगाकर ही परीक्षा में शामिल होना है।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech