बड़वानी. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की ओपन बुक पद्धति (Open book method) के माध्यम से आयोजित हो रही परीक्षाओं का दौर जिले के महाविद्यालयों में जारी है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन एल गुप्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ प्रमोद पंडित ने बताया कि वर्तमान में स्नातकोत्तर स्तर की कला संकाय (एमए) की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न हुई है।
इस परीक्षा में लगभग 2300 विद्यार्थियों ने अपनी उत्तर पुस्तिकाए जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर जमा कराई है। यह उत्तर पुस्तिकाएं इकट्ठा करके इन्हें व्यवस्थित रूप से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर प्रेषित किया जा रहा है। एम.ए. की परीक्षाएं संपन्न करवाने हेतु डॉ के एस बघेल को केंद्राध्यक्ष बनाया गया है।
इसी प्रकार से महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुरेश चंद्र जैन ने बताया कि दिनांक 20 जुलाई से बीए प्रथम वर्ष की परीक्षाएं भी आयोजित हो रही है। जिसकी उत्तर पुस्तिका 26 जुलाई तक विद्यार्थियों से प्राप्त की जाएगी। बीए प्रथम वर्ष में संपूर्ण जिले में लगभग 4000 विद्यार्थी दर्ज है एवं वे सभी ओपन बुक परीक्षा पद्धति से इन परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है।
डॉ पंडित ने बताया कि विश्वविद्यालय से प्रश्न पत्र अपलोड किए जाते हैं जिन्हें डाउनलोड करके विद्यार्थियों के समूह में प्रेषित किया जाता है एवं महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किया जाता है। ताकि वहां से विद्यार्थी इन्हें नोट कर सकें विद्यार्थियों को 16 पेज की उत्तर पुस्तिका में अपने प्रश्नों के उत्तर लिखना होते हैं एवं उन्हें संग्रहण केंद्रों पर जमा करना होता है। परीक्षा केंद्र अध्यक्ष डॉ केएस बघेल ने बताया कि परीक्षाओं में विद्यार्थियों से एवं शिक्षकों से कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से करवाया जा रहा है।