बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur ) में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 टास्क फोर्स समिति और आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) द्वारा दिनांक 09 जनवरी, 2023 को सायं 4.30 बजे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं गुणवत्तापूर्ण पहल विषय पर माननीय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने व्याख्यान दिया। नन्हें पौधे से मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. ए.एस. रणदिवे ने दिया।
रजत जयंती सभागार में आयोजित व्याख्यान में कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) ने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान में शिक्षक की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षक, शिक्षा और विद्यार्थी के मध्य आपसी संबंधों पर विशेष बल दिया गया है। शिक्षक विद्यार्थियों को गढ़ने और आकार देने का काम करते हैं। शिक्षक तभी सफल है जबकि उसके भीतर बच्चे की मां के समान दायित्वबोध हो।
कुलपति प्रो. चक्रवाल ने कहा कि सीखने और सिखाने की कोई उम्र नहीं होती। अपनी अलग राह और पहचान बनाने वाले शिक्षक नई इबारत लिखते हैं। नववर्ष पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे अकादमिक जगत में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की ही बात हो रही है। हमें इस विश्वविद्यालय के वातावरण को ऐसा बनाना है जो युवाओं को अपनी ओर खींचने में सक्षम हो।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत जुलाई के प्रथम सप्ताह में वाराणसी में आयोजित शिक्षा समागम सम्मेलन का जिक्र करते हुए कुलपति प्रो. चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री महोदय नरेंद्र मोदी लैब से लैंड और लैंड से लैब की अवधारणा को साझा किया था जिसमें उच्च शिक्षण संस्थानों को समाज उत्थान के कार्य करना चाहिए। साथ ही विभिन्न सकारात्मक सामाजिक गतिविधियों को पाठ्यचर्या का हिस्सा बनाये जाने पर भी उन्होंने बल दिया था। विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को संपूर्ण स्वरूप में लागू करने में पीएचडी विनियमों में किये गये बदलाव एक पहल है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) सहित मंचस्थ अतिथियों ने हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. रमेश गोहे के कविता संग्रह सतपुड़ा की पगडंडियां का विमोचन किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव एवं संचालन डॉ. नीरज कुमारी सहायक प्राध्यापक रसायन विज्ञान विभाग ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, शिक्षकगण तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे। (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, is a Central University of India, located in Bilaspur C.G. State, established under Central Universities Act 2009, No. 25 of 2009. Formerly called Guru Ghasidas University (GGU), established by an Act of the State Legislative Assembly, was formally inaugurated on June 16, 1983.)
Tags Bilaspur central university Bilaspur CG news bilaspur news campus news campus samachar cgnews GGU Bilaspur ggu news gguvc ggv bilaspur Guru Ghasi Das University gurughasidas university vc ggu
Check Also
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा