Breaking News

CG Big News : छत्तीसगढ़ सरकार का युवाओं के हित में बड़ा फैसला, ITI में प्रशिक्षण अधिकारियों के 400 पदों पर होगी सीधी भर्ती

CG Logo

रायपुर, 10 जनवरी. मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा युवाओं के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (ITI) में प्रशिक्षण अधिकारियों के रिक्त पदों के विरूद्ध प्रथम चरण में 400 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की अनुमति दी गई है। राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा आज संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण को इन पदों पर सीधी भर्ती की सहमति दी गई।

campus news : उधर जशपुर जिले के युवतियों के लिए 18 माह का नि:शुल्क आवासीय रोजगान्मुखी कौशल प्रशिक्षण 11 जनवरी से, प्रशिक्षण से जुडऩे के लिए सभी विकासखंड में मोबलाईजेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इच्छुक युवतियां किसी भी विकासखण्ड के शिविर में उपस्थित होकरअपना पंजीयन करा सकते हैं . अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8891300300 पर भी संपर्क किया जा सकता है।  प्राचार्य लाईवलीहुड कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण में सभी कोर्स मिलाकर कुल 150 सीट उपलब्ध है। 10 वीं पास लड़कियाँ इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकती हैं।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech