बिलासपुर। विकास खंड मस्तूरी में पदस्थ रहे सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र कौशिक (Bhupendra Kaushik) को विभागीय पद्दोन्नति की प्रक्रिया के तहत ए बी ई ओ से सहायक संचालक (शिक्षा संभाग बिलासपुर)में पद्दोन्नति प्राप्त करने के बाद मस्तूरी विकास खंड के ए बी ई ओ और शिक्षको ने बुके गुलदस्ते भेट करते हुए मिष्ठान खिलाकर शिक्षा संभाग कार्यालय बिलासपुर में पद्दोन्नति की बधाई स्वागत और अभिनंदन किया | साथ ही पूर्व में पदस्थ रहे प्रभारी बी ई ओ मस्तूरी और सहायक संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर में पदस्थ जे के बावरे जी का अभिननंदन स्वागत और सौजन्य मुलाकात किया गया|इस अवसर पर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री आर. पी. एक्का, टीचर्स एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष श्री राजेश सिंह क्षत्री, टीचर्स एसोसिएशन के ब्लाक उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार पाण्डेय, टीचर्स एसोसिएशन के ब्लाक मीडिया प्रभारी शिवनाथ यादव, शिक्षक रामकुमार यादव, दिलीप कंवर, रामकृष्ण धीरही उपस्थित थे|aati
Tags Bilaspur (C.G.) Bilaspur CG news bilaspur education news bilaspur news campus news campus samachar cg news today cg school news cgnews
Check Also
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन