लखनऊ। नारायण सेवा संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित स्वर्गीय पंडित बटुकनाथ शास्त्री सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन समारोह एवं समरसता भोज 13 जनवरी शुक्रवार सुबह सुबह 9:30 बजे श्री नारायण सेवा संस्थान भवन बरेठी देवा रोड बाराबंकी में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक होंगे , जबकि मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल जी होंगे।
कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओं में नारायण शर्मा संरक्षक नारायण सेवा संस्थान, प्रभु नारायण संस्थापक अध्यक्ष नारायण सेवा संस्थान, रजनीश कुमार सरोज व्यवस्था प्रमुख प्रबंध न्यासी नारायण सेवा संस्थान लखनऊ , अजय श्रीवास्तव अज्जू कार्यक्रम संयोजक, नारायण सेवा संस्थान लखनऊ, अभिषेक दुबे कार्यकारी अध्यक्ष, विपिन सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष , गौरव श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष और प्रदीप मिश्रा मासिक दानदाता प्रभारी सहित नारायण सेवा संस्थान लखनऊ परिवार इस आयोजन की सफलता में लगा हुआ है