Breaking News

Bilaspur news : बिलासपुर में निगम पार्षद सहित 4 पंच एवं 1 सरपंच के लिए आज सुबह से मतदान शुरू सुरक्षा व्यवस्था सख्त

File Photo
  • सार्वजनिक प्रचार प्रसार पर लगा विराम
  • प्रेक्षक कार्तिकेया गोयल ने लिया तैयारियों का जायजा

बिलासपुर, 8 जनवरी. bilaspur news :  नगरीय निकाय एवं पंचायतों में उप चुनाव के लिए  आज 9 जनवरी को नगरपालिक निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 16 में पार्षद सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पंच सरपंच के कुल 5 पदों पर चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है  इनमें पंच के 4 और सरपंच के केवल एक पद शामिल हैं। कोटा विकासखंड के कल्मीटार में सरपंच, लमकेना और सेमरिया में 1-1 पंच पद के लिए तथा तखतपुर के पौड़ीकला और निरतु में एक – एक पंच पद के लिए 9 जनवरी को चुनाव हो रहा है । पार्षद पद के लिए मतदान सवेरे 8 बजे से लेकरशाम 5 बजे तक होगा। पंचायतों में मतदान सवेरे 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। पंच सरपंच के लिए मतदान के तुरंत बाद केंद्र पर ही मतों की गणना शुरू की जायेगी। पार्षद पद के मतों की गणना 12 जनवरी को की जायेगी। ब्रजेश मेमोरियल कन्या उमावि हिंदी मीडियम स्कूल में स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना का कार्य संपन्न होगा। चुनाव और मतगणना की पूरी तैयारी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा पूर्ण कर ली गई है।

प्रेक्षक ने लिया तैयारियों का जायजा

campus news : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बिलासपुर जिले में उप चुनाव के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री कार्तिकेया गोयल ने दो दिन पहले दौरा कर चुनावी तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने मतदान केंद्र, स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना स्थल का अवलोकन किया। मतदान की प्रक्रिया मतपत्र से होगी। ब्रजेश स्कूल से  8 जनवरी को सवेरे 10 बजे मतदान सामग्री वितरित की गयी थी । चुनाव के लिए 8 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें प्राथमिक शाला कुदुदंड में 4, हायर सेकेंडरी स्कूल कुदुदंड में 2 और केन मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल में 2 मतदान केंद्र शामिल हैं। श्री गोयल ने प्रशासनिक तैयारियों पर संतुष्टि जाहिर की। इस अवसर पर एडीएम आर ए कुरुवंशी, एडीएम श्रीकांत वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललिता भगत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech