Breaking News

Bilaspur teachers news : पाण्डेय बैडमिंटन टूर्नामेंट बिलासपुर में लगातार दूसरी बार विजेता बने जय कौशिक, टीचर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में शिक्षकों ने दिखाई प्रतिभा

  • भव्य समारोह छेरछेरा पर्व पर छत्तीसगढ़ व्यंजन के साथ उद्घाटन समारोह रहे आकर्षण
  • समापन पुरुस्कार वितरण में डा. प्रभाकर पाण्डेय पूर्व प्राचार्य डी पी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर,प्रो. कमल नारायण पाण्डेय एवं,डा. महेश पांडे प्राध्यापक जमुना प्रसाद वर्मा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बिलासपुर उपस्थिति रहे. 

बिलासपुर. Bilaspur teachers news : शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए पाण्डेय प्लस बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन ओम् जोन बिलासपुर में हर वर्ष होता है और इसमें बिलासपुर जिला के शिक्षक और बैडमिंटन खिलाड़ी जो खेल में विशेष रुचि लेते हैं वो खेलते हैं. तीन दिन चलने वाले इस प्रतियोगिता में इनाम प्रमाण पत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम गाना भजन, मैदान की सारी व्यवस्था मुकेश पाण्डेय और साथी मिलकर आयोजन को भव्य बनाते हैं। इस वर्ष 36 खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया.  जिसमें जय कौशिक ने जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार विजेता बने साथ ही उपविजेता भागवत उपाध्याय रहे, खेल और खिलाड़ी को प्रोत्साहित करने शिक्षाविद् लगातार इस प्रतियोगिता में अतिथि के रुप में आकर खिलाडियों का हौसला बढ़ाते हैं और खेल भावना और परिवारिक वातावरण की सराहना करते।


campus news : उद्घाटन में सुशील मिश्रा जी स्पोर्ट्स आफीसर बहतराई स्टेडियम इंचार्ज ,द्वितीय दिवस संतोष कौशिक जी, समापन पुरुस्कार वितरण में डा. प्रभाकर पाण्डेय पूर्व प्राचार्य डी पी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर,प्रो. कमल नारायण पाण्डेय एवं,डा. महेश पांडे प्राध्यापक जमुना प्रसाद वर्मा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बिलासपुर उपस्थिति रहे.  आयोजक और खिलाड़ी जो इस प्रतियोगिता में सहभागी रहे डा. मुकेश पाण्डेय, वासुदेव पांडेय, डा. अखिलेश तिवारी, जय कौशिक,धीरेन्द्र पाठक, भागवत उपाध्याय, नागेंद्र सिंह, विकास तिवारी, उमेश शर्मा, महेंद्र साहू, शैलेन्द्र कुशवाहा, रितेश सिंह,अवधेश विमल , अखिलेश तिवारी, दुष्यंत चतुर्वेदी, योगेश पाण्डेय, सुनील पांडेय,रवि जायसवाल, राजेश महाडिक, भूपेंद्र कौशिक,सौरभ मजुमदार, विजय तिवारी, संदीप त्रिपाठी अजय साहू, दत्तात्रेय हरगांवकर, धनंजय कर्ष,केशव वर्मा, पंकज शुक्ला मनोज यादव,अक्षत शर्मा, वासुदेव पांडेय, अभिजीत सिंह, धीरेन्द्र पाण्डेय, अखिलेश मेहता,आदर्श पाठक,विजय नापित ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech