Breaking News

साहित्य सृजन : प्रोफेसर विजय कुमार कर्ण की पुस्तक जनजातीय संस्कृति का डाक्टर नन्द कुमार साय ने दिल्ली में किया लोकार्पण, कहा- समाज के लिए उपयोगी है पुस्तक

पुस्तक का लोकार्पण करते मुख्य अतिथि  डॉ  साय । साथ में विशिष्टजन और पुस्तक के लेखक प्रोफेसर विजय कुमार कर्ण।

दिल्ली.  नई दिल्ली के मेघदूत सभागार में राष्ट्रीय जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ नंद कुमार साय के कर कमलों द्वारा नव नालंदा महाविहार नालंदा बिहार के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार कर्ण द्वारा लिखित जनजातीय संस्कृति पुस्तक का लोकार्पण किया गया । समारोह में प्रोफ़ेसर विजय कुमार कर्ण,  डॉक्टर निलय खरे,  प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार,  डॉ जेबीसिंह, डाक्टर गोपाल आयंगर सहित बड़ी संख्या में आदि गणमान्य अतिथियों सहभागिता की ।

मुख्य अतिथि  डॉ  साय और पुस्तक के लेखक प्रोफेसर विजय कुमार कर्ण

इस अवसर पर पुस्तक के लेखक प्रोफेसर कर्ण ने जनजातीय पुस्तक में विभिन्न विषयों का परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  डॉ  साय ने कहा कि वनवासी समाज के विभिन्न पक्षों विशेषकर सांस्कृतिक,  सामाजिक,  ऐतिहासिक एवं आर्थिक पहलुओं को रेखांकित करने वाली प्रोफेसर विजय कर्ण द्वारा लिखी पुस्तक समाज शास्त्रियों एवं इतिहास,  संस्कृति के जिज्ञासु पाठकों के लिए उपयोगी साबित होगी।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech