Breaking News

Bilaspur education news : शासकीय प्राथमिक शाला सेमरताल में मनाया गया प्रधान पाठक बरगाह सर का जन्मदिन

बिलासपुर. Bilaspur education news : प्राथमिक शाला सेमरताल में प्रधान पाठक धन्नू लाल बरगाह जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. संस्था में नवपदस्थ प्रधान पाठक यूवेल दान सर जी का पुष्पहार व श्रीफल देकर स्वागत किया गया. पूर्व संकुल प्रभारी रामकुमार मानिकपुरी जी के द्वारा बरगाह सर का तिलक, श्रीफल व पुष्पहार से सम्मान कर उनकी लम्बी आयु की कामना की गई. संकुल समन्वयक ओ पी वर्मा प्रधान पू मा बा बलराम पटेल सहित पूर्व मा शा क सेमरताल के समस्त स्टाफ व प्रा शा सेमरताल के सभी लोगों के बीच जन्मदिन का उत्सव मनाया गया.उपस्थित सभी शिक्षको का युगल देवांगन व राधा टंडन के द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया.संस्था की ओर से शुभा पाण्डेय के द्वारा उपहार देकर बरगाह सर का सम्मान किया गया. संचालन भुनेश्वर पटेल व आभार बाल मुकुंद शर्मा के द्वारा किया गया.

campus news : आयोजन को सफल बनाने में आनंद पटेल, चंद्र कुमार शर्मा, इंदिरा कश्यप, नीलिमा निकोसे, अनुपमा गौरहा का अमूल्य सहयोग रहा. अनीता बोरकर, सुमन कौशिक, प्रदीप मुख़र्जी,सुरेश दुबे, आशा शिंदे, नाथू राम गायकवाड़ सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के बच्चे व शिक्षक गण उपस्थित रहें. स्वलपाहार के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया.

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech