लखनऊ. lucknow university news : विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे एवं महामंत्री डॉ अंशु केडिया ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ( vc lucknow university ) को पत्र लिखकर शीतकालीन अवकाश घोषित किए जाने की मांग की है संघ के पदाधिकारियों ने कुलपति को लिखे पत्र में कहा है कि विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ आपके संज्ञान में लाना चाहता है कि विश्वविद्यालय के अवकाश एवं एकेडमिक कैलेंडर में शीतकालीन अवकाश का उल्लेख नहीं है . शीतकालीन अवकाश समय पर घोषित न होने के कारण उहापोह की स्थिति बनी हुई है ।
campus news : यदि कोई शिक्षक बाहर जाने के लिए आरक्षण करवाना चाहता है तो उसे समस्या से जूझना पड़ता है। आप स्वयं अवगत हैं कि ग्रीष्मावकाश में भी कटौती की गई थी इसलिए आपसे सादर अनुरोध है कि 26 दिसंबर 2022 से 7 जनवरी 23 तक शीतकालीन अवकाश घोषित करने का आदेश निर्गत करने की कृपा करें।