Breaking News

bilaspur teachers news : 4 दिवसीय विकास खंड स्तरीय FLN अंतर्गत क्षमता विकास प्रशिक्षण बिल्हा (शहरी) में प्रारंभ

  • प्रथम दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में शहरी स्त्रोत समन्वयक बिल्हा (शहरी) क्रांति साहू जी रहे

बिलासपुर.  bilaspur teachers news : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP-2020) के सफल संचालन और 2026 तक की कार्ययोजना (Work plan) को प्रतिपादित करने के उद्देश्य से निपुण भारत मिशन FLN अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण (4 days training ) बिल्हा(शहरी) में प्राम्भ हो गया है प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में शहरी स्त्रोत समन्वयक बिल्हा (शहरी) क्रांति साहू जी उपस्थित रहे साथ ही शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा के प्राचार्य  गायत्री तिवारी जी ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की।
संभाग स्तरीय प्रशिक्षण से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर  पवन वैष्णव जी और  लक्ष्मी साहू जी ने सरल और सहज रूप से कुल 15 संकुलों से आए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया साथ ही नई शिक्षा नीति के मूल उद्देश्यों को शिक्षकों के बीच रखकर सफल क्रियान्वयन की अपेक्षा रखी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  सुनील पाण्डेय जी,मनोज ठाकुर जी, रंजीत बनर्जी जी,सत्येंद्र श्रीवास जी एवं बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन  सष्मिता शर्मा जी के अपने चित परिचित अंदाज में किया।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech