बिलासपुर. सरकारी विद्यालयों में संचालित शाला विकास एवं प्रबंधन समिति को अब एक्शन मोड में लाने अर्थात उन्हें सक्रिय करने की मंशा से वर्तमान में छ्ग शासन व शिक्षा विभाग द्वारा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कड़ी में दगौरी संकुल प्राचार्य सी बी एस टेकाम जी के दिशा निर्देशन में विद्यालय में संचालित शाला प्रबंधन समिति की दक्षता विकास व स्थानीय समुदाय के उन्मुखीकरण हेतु शास. पूर्व माध्य. शाला दगौरी, संकुल दगौरी, विकास खण्ड बिल्हा, जिला- बिलासपुर (छग) में दिनांक 29/11/2022 और 30/11/2022 को दो दिवसीय शाला स्तरीय शाला प्रबंधन समिति कौशल विकास एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका समापन 30/11/2022 को हुआ। इस कार्यक्रम में SMC के अध्यक्ष शिवशंकर सन्नाट, उपाध्यक्ष गंगा निर्मलकर, शिक्षाविद दशरथ सन्नाट, सचिव जयराम प्रसाद श्रीवास, कोषाध्यक्ष आशीष कटकवार , सदस्य , लक्ष्मी निराला, नंद कुंवर नेताम, कुमारी केंवट व समस्त सदस्य उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किये।
मास्टर ट्रेनर जयराम श्रीवास और आशीष कटकवार ने 2 दिवसों में SMC के दायित्वों ,उनके अधिकारों ,उनके द्वारा आगे किये जाने वाले विकास योजना कार्यक्रमों और उनके फॉलोअप प्रक्रिया को बताते हुए कौशल विकास व उन्मुखीकरण हेतु प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण की शुरुआत माँ सरस्वती और माँ छत्तीसगढ़ महतारी की फ़ोटो प्रतिमा पर फूल माला और पूजन अर्चन के साथ हुई उक्त प्रशिक्षण के दौरान अध्यक्ष महोदय सन्नाट जी, लक्ष्मी निराला ने बच्चों से भी चर्चा व कुछ प्रश्न पूछते हुए कक्षा अवलोकन भी किया। शिक्षा विद दशरथ सन्नाट जी ने स्वास्थ्य जानकारी व सुविधाओं को बच्चों के लिये सर्व प्रमुख माना। सक्रिय सदस्य नंद कुंवर ने भी लोक गायन कला में माता गीत और गोंडवाना गीत गाकर एक शमा बांध दिया।