- पत्र में लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ.मनोज पांडेय और महामंत्री अंशु पांडेय ने इस मामले की जानकारी दी है
लखनऊ. Uttar PradeshTeachers news : हिन्दू कन्या महाविद्यालय, सीतापुर की शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के 3 माह के वेतन नहीं मिला है। शिक्षक और कर्मचारियों की मांग के बावजूद महाविद्यालय प्रबंधन और विभागीय अधिकारी मौन साधे हुए हैं। ऐसे लुआक्टा के अध्यक्ष और महामंत्री ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए तत्काल वेतन भुगतान की मांग की है।
Lucknow Teachers news : क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी लखनऊ को भेजे गए पत्र में लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ.मनोज पांडेय और महामंत्री अंशु पांडेय ने इस मामले की जानकारी दी है। इस पत्र में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से कहा गया है कि वे लुआक्टा की जिला शिक्षक संघ इकाई सीतापुर के दिनांक 5 दिसम्बर 22 के पत्र का संज्ञान ग्रहण करने का कष्ट करें। आप अवगत है कि हिन्दू कन्या महाविद्यालय, सीतापुर की शिक्षिकाओं एव शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को प्रबन्ध तंत्र एवं प्राचार्य के मध्य विवाद के कारण विगत 3 माह से वेतन का भुगतान नही हो रहा है। इस मुद्दे पर लुआक्टा और क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के बीच 5 दिसम्बर 22 को महाविद्यालय के वेतन भुगतान पर वार्ता हुई थी, एवं वेतन भुगतान में आ रही समस्यायों का निराकरण के समाधान पर सहमति बनी थी। इसके बावजूद अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है।
campus news : लुआक्टा पदाधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि 3 माह से वेतन नही मिलने से कार्मिकों को आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और शिक्षक समुदाय अपने को आंदोलित महसूस कर रहा है। वेतन का भुगतान अतिशीघ्र आवश्यक है, नही तो बाध्य होकर लुआक्टा को आंदोलन करना पड़ेगा और ऐसे में जिसका समस्त उत्तरदायित्व प्रशासन का होगा।