Breaking News

Lucknow uiversity news : हबीबुल्लाह एलुमनाई फाउंडेशन ने कुँवर रामवीर सिंह की पुण्यस्मृति में उनके कमरे को “द्रोणाचार्य” अतिथि कक्ष बनाया, VC ने किया लोकार्पण

हबीबुल्ला एलुमनाई फाउंडेशन की ओर प्रवोस्ट डॉ महेंद्र अग्निहोत्री व पुरातन छात्रों द्वारा कुलपति  को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया कुलपति द्वारा पूर्व छात्र विधायक अजय सिंह व अजय सिंह “आदित्य”,  घनश्याम शाही,  अजीत सिंह पुत्र स्मृतिशेष कुंवर रामवीर सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अतिथियों का आभार हबीबुल्लाह एलुमनाई फाउंडेशन की ओर से पूर्व अंतावासी,पूर्व महामंत्री अनिल सिंह वीरू द्वारा व्यक्त किया गया

लखनऊ    हबीबुल्लाह एलुमनाई फाउंडेशन के तत्वावधान में 6 दिसंबर को पुरातन छात्र  अजय सिंह “आदित्य” द्वारा शिक्षकों और छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष (1985),पूर्व अंत:वासी रूम नंबर-79,स्मृतिशेष श्रद्धेय कुँवर रामवीर सिंह* की पुण्यस्मृति में उनके कमरे का “द्रोणाचार्य” अतिथि कक्ष का लोकार्पण मुख्य अतिथि प्रो. आलोक कुमार राय कुलपति,लखनऊ विश्वविद्यालय व अभिरक्षक डॉ महेंद्र कुमार अग्निहोत्री की अध्यक्षता में अपराहन 4:30 बजे पर संपन्न हुआ हबीबुल्ला एलुमनाई फाउंडेशन की ओर प्रवोस्ट डॉ महेंद्र अग्निहोत्री व पुरातन छात्रों द्वारा कुलपति  को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया कुलपति द्वारा पूर्व छात्र विधायक अजय सिंह व अजय सिंह “आदित्य”,  घनश्याम शाही,  अजीत सिंह पुत्र स्मृतिशेष कुंवर रामवीर सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।


Lucknow uiversity news : ज्ञात हो 12 नवंबर को छात्रावास के प्रांगण में आयोजित पुरातन छात्रों के समागम कार्यक्रम में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय  ने अपने संबोधन में पुरातन छात्रों से दो अतिथि कक्षा( पुरातन शिक्षकों व पुरातन छात्रों की स्मृति में ) की इच्छा व्यक्त की थी कुलपति   के आवाहन पर दो पुरातन छात्रों,रूम नंबर-3 के पूर्व अंतावासी  अजय सिंह विधायक हरैया द्वारा रूम नंबर 80 को”अर्जुन”अतिथि कक्ष पुरातन छात्रों की स्मृति में व रूम नंबर-5 पूर्व अंतावासी  अजय सिंह”आदित्य” द्वारा रूम नंबर-79 को”द्रोणाचार्य” अतिथि कक्ष शिक्षकों की स्मृति मे बनाने पर अपनी सहमति प्रदान की थी उक्त कार्यक्रम में मुख्य अभीरक्षक प्रो.अनूप कुमार सिंह,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन,अधीक्षक निर्माण विभाग प्रो.दुर्गेश श्रीवास्तव,कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी, उपकुलानुशासक प्रोफेसर मनोज शर्मा, डॉ ओपी शुक्ला, प्रो. राजकुमार सिंह भदोरिया, डॉ एसपी सिंह, डॉ राजेश्वर प्रसाद यादव,डॉ कमर इकबाल,डॉ अजय मिश्रा,डॉ अनुपमा श्रीवास्तव,प्रो मुनीशा बनर्जी, डॉ संगीता साहू, सचिव विश्वविद्यालय एलुमनाई फाउंडेशन प्प्रो.सुधीर मेहरोत्रा व छात्रावास के पुरातन छात्र   उपेंद्र सिंह,  डीके सिंह, एडवोकेट   सत्येंद्र सिंह,  अंशुमान सिंह,  निर्मल सिंह” गुड्डू ”   हिमांशु चौधरी, एडवोकेट   के पी सिंह, राजेश सिंह”बबलू “व वर्तमान छात्र युवराज सिंह,आयुष सिंह चौहान, प्रदीक़ सिंह, सक्षम मिश्रा, आदि उपस्थित रहे समस्त अतिथियों का आभार हबीबुल्लाह एलुमनाई फाउंडेशन की ओर से पूर्व अंतावासी,पूर्व महामंत्री अनिल सिंह वीरू द्वारा व्यक्त किया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech