Breaking News

bilaspur education news : फेडरेशन 3 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी पदोन्नति समिति एवं जिले के सभी प्रधान पाठकों का सम्मान समारोह आयोजित करेगा

बिलासपुर.  bilaspur education news : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई बिलासपुर का बैठक कोनहेर गार्डन में सम्पन्न हुआ । बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जिले में हुए पारदर्शी प्रधान पाठक पदोन्नति से जिला फेडरेशन जिला शिक्षा अधिकारी ,पदोन्नति समिति विकास खंड शिक्षा अधिकारियों ,एवं नव पदस्थ प्रधान पाठक का भव्य सम्मान समारोह स्थान- जल संसाधन विभाग प्रार्थना भवन में 3  दिसंबर को आयोजित करेगा।

campus news : ज्ञात हो जिले में पारदर्शी पदोन्नति से फेडरेशन का भी भूमिका अहम रहा जिला शिक्षा अधिकारी एवं उनके टीम ने पारदर्शी पदोन्नति करा कर समस्त नव पदस्थ प्रधान पाठकों का दिल जीत लिया अतः इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए बिलासपुर जिला फेडरेशन ने समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी पदोन्नति समिति एवं जिला शिक्षा अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश पदाधिकारी  रंजीत बनर्जी अश्वनी कुर्रे जिन्होंने पदोन्नति में अपना अहम भूमिका निभाया हैं सभी  को जिला टीम द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

bilaspur teachers news : जिला फेडरेशन टीम जिसमें मुख्य रुप से डीएल पटेल विकास कायरवार सुनील पांडेय,संतोष गडेवाल, चंद्र प्रकाश तिवारी कौशिक जी कोटा वीरेंद्र यादव,अवधेश विमल अरुण प्रजापति,ठाकुर कर्ण प्रह्लाद साहू,जूगराम पटेल,गोवर्धन कौशिक।ब्लाक पदाधिकारी अशोक कुर्रे,प्रमोद कीर्ति,संजय कौशिक,मरावी जी,राजकुमार कोरी ने कहा कि पदोन्नति में फेडरेशन की महत्वपूर्ण भूमिका अहम रहा है जिसमे जिले के 888 प्रधान पाठको को सम्मानित करेंगे।

विशेष  : 

आप समस्त सहायक शिक्षक फेडरेशन के नवनियुक्त प्रधान पाठक एवं सहयोगी सहायक शिक्षक साथियो को सूचित किया जाता है की जिला टीम के द्वारा दिनांक 03/12/2022 दिन शनिवार को जिला अंतर्गत बिल्हा, तखतपुर, मस्तूरी, कोटा के समस्त नव नियुक्त प्रधान पाठको का सम्मान समारोह और साथ ही प्रमोशन प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्षिता के साथ संपन्न कराने मे जिला शिक्षा अधिकारी एवं उनकी पूरी टीम को साधुवाद के साथ सम्मान किया जाना है इस हेतु आप सभी सादर आमंत्रित है । आप सभी तक हमारा निमंत्रण पहुँच जायेगा कृपया आप सभी जिला टीम का सहयोग करे

टीम – सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला बिलासपुर

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech