Breaking News

Guru Ghasidas University Bilaspur News : GGU में शोध एवं अनुसंधान को मिलेगी गति- प्रो. चक्रवाल

सीयू और आईजीएनसीए नई दिल्ली के बीच एमओयू

बिलासपुर.  गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (  Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur  केन्द्रीय विश्वविद्यालय) के  कुलपति  प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र नई दिल्ली के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी से मुलाकात की। दिनांक 30 नवंबर,2022 को हुई मुलाकात के दौरान दोनों संस्थानों के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र नई दिल्ली के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल का अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया।

Guru Ghasidas Central University News :  इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से दोनों संस्थानों के शिक्षक एवं शोधार्थी आपस में मिलकर शोध,अनुसंधान एवं नवाचार तथा पेंटेट जैसे विषयों पर कार्य संपादित कर सकेंगे। हमारा निरंतर यह प्रयास है कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के साथ जुड़कर केन्द्रीय विश्वविद्यालय को अकादमिक जगत के केन्द्र में विकसित किया जाए। केन्द्रीय विश्वविद्यालय( Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur ) एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र नई दिल्ली के बीच हुए एमओयू के अंतर्गत संयुक्त रूप से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, कार्यशाला एवं अकादमिक बैठकों का आयोजन किया जाएगा। दोनों संस्थानों के मध्य ज्ञान आधारित सूचनाओं, शोध के बिंदुओं, प्रयोग के तकनीकी विश्लेषण उपरांत प्राप्त परिणामों का आदान-प्रदान भी किया जाएगा।

Guru Ghasidas Vishwavidyalaya Latest News :  प्रो. चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) ने कहा कि इस समझौते के बाद दोनों संस्थान एक साथ मिलकर अल्प अवधि के अकादमिक और प्रशिक्षण आधारित कार्यक्रम को विकसित करेंगे जिसके माध्यम से शिक्षक एवं युवा विद्यार्थी उद्योगों के अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें तथा वर्तमान आवश्यकताओँ को ध्यान में रखकर स्वयं को तैयार कर सकें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (NEP 2020) में रोजगारपरक शिक्षा के साथ वेल राउंडेड ग्रेजुएट्स तैयार किये जाने पर बल दिया गया है जो उद्यमिता के माध्यम से रोजगारों का सृजन करने में सक्षम सिद्ध होंगे। (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, is a Central University of India, located in Bilaspur C.G. State, established under Central Universities Act 2009, No. 25 of 2009. Formerly called Guru Ghasidas University (GGU), established by an Act of the State Legislative Assembly, was formally inaugurated on June 16, 1983.)

 

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech