Breaking News

lucknow education news : कम संसाधनों में जीवन को सरल और सुखद बनाना ही विज्ञान का उद्देश्य : डॉ दिनेश कुमार

  • विद्यार्थियों के स्वभाव में नवाचार विकसित करना ही उन्हें विज्ञान से जोड़ना है : डॉ दिनेश कुमार
  • खेल-खेल में वैज्ञानिक प्रयोगों की ओर प्रवृत्त करना अच्छे शिक्षक का गुण : डॉ लीना मिश्र
  • बालिका विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

लखनऊ. lucknow education news : विज्ञान एक जीवन शैली है। जब जीवन के हर पहलू को और बेहतर बनाने के लिए हम विशेष ज्ञान की ओर बढ़ते हैं तो हम विज्ञान के दायरे में होते हैं। विज्ञान का मूल कार्य है कम संसाधनों में जीवन को सरल बनाना और यह प्रवृत्ति बच्चों में आसानी से विकसित की जा सकती है। यह बताते हुए डॉ दिनेश कुमार, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, षष्ठ मंडल, लखनऊ ने बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में आज समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्राओं में क्या, क्यों और कैसे? जैसे प्रश्न के साथ जिज्ञासा और उसके हल के रूप में अन्वेषण की प्रवृत्ति को विकसित करना था।

campus news : विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने बताया कि विद्यालय में प्रतिवर्ष विज्ञान प्रदर्शनी छात्राओं द्वारा लगाई जाती है और अनेक वैज्ञानिक मॉडल छात्राओं द्वारा बनाए जाते हैं और खेल-खेल में ही अनेक वैज्ञानिक प्रयोगों को छात्राओं के मन मस्तिष्क में इस तरह डाल दिया जाता है कि वह अपने घर और आसपास की बेकार पड़ी चीजों से कुछ उपयोगी संसाधन के रूप में उसे प्रस्तुत करने में सक्षम हो जाती हैं। उन्हें विज्ञान की शिक्षिकाओं द्वारा बताया जाता है कि कैसे बेकार पड़ी वस्तुओं या कम से कम लागत में उपयोगी और नए वैज्ञानिक मॉडल बनाएं जो जनोपयोगी तो हो ही, इसके साथ ही विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक रोशनी भी दे सकें।

विविध उपयोगी वैज्ञानिक मॉडल की प्रदर्शनी के इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका सीमा आलोक वार्ष्णेय, उत्तरा सिंह और अनीता श्रीवास्तव के निर्देशन में हुआ। मुख्य अतिथि डॉ दिनेश कुमार ने छात्राओं से हर मॉडल के बारे में बात की, उनके विचार जाने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने विद्यालय के प्रबंधक प्रख्यात समाज सेवी मनमोहन तिवारी और समस्त विद्यालय परिवार की तरफ से पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके उनका स्वागत किया तथा छात्राओं को आज के समय की वैज्ञानिक उपलब्धियों एवं अनुसंधानों के प्रति जागरूकता के साथ ही अपनी भूमिका तय करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया । इस प्रदर्शनी में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की छात्राओं ने बहुत सी जनोपयोगी चीजों को प्रस्तुत किया जिसमें मुख्य रुप से वायु प्रदूषण अवशोषक, गणितीय मॉडल, कम लागत में बना हुआ मिनी रोबोट, हेयर ड्रायर ,क्लाइडोस्कोप, 3D होलोग्राम ,पावर ब्रेक ,बॉन्ड स्ट्रक्चर,हाइड्रोलिक लिफ्ट, हाइड्रोलिक ब्रिज, होममेड हॉट ग्लू गन, वोल्केनो, वाटर फिल्टर ,सोलर एक्लिप्स, वॉटर डिस्पेंसर ,विद्युत अपघटन क्रिया प्रदर्शित करने का यंत्र आदि मॉडल विशेष आकर्षण के केंद्र रहे।

school news today  : इसके अतिरिक्त छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, घरेलू जीवन में उपयोग में आने वाली बहुत सारी वस्तुएं जैसे वाटर साइकिल तथा कम लागत और कम विद्युत ऊर्जा का उपभोग करने वाली दैनिक जीवन की बहुत सी उपयोगी वस्तुएं छात्राओं ने मॉडल रूप में प्रदर्शित कीं। इस प्रकार लगभग 50 मॉडल छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ने बताया कि इन छोटे-छोटे वैज्ञानिक आविष्कारों से हम स्पेस में और दूसरे ग्रहों पर भी जाने के रास्ते प्रशस्त कर सकते हैं और अपनी जिंदगी को बेहतर बनाते हुए राष्ट्र को वैज्ञानिक उपलब्धियों से समृद्ध कर सकते हैं।

Latest Education News : उन्होंने यह भी कहा कि बिना लागत के नवाचारों से युक्त मॉडल ही समाज उपयोगी होते हैं और शीघ्र स्वीकार किए जाने योग्य भी। छात्राओं को अपने आसपास के वातावरण और दिनचर्या से बहुत सी चीजों को देखकर, समझ कर उसी में से कुछ नया निकालकर उसको समाज के सामने प्रस्तुत किया जाना चाहिए। साथ ही छात्राओं एवं शिक्षिकाओं – विशेषकर प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र के विद्यालय और शैक्षिक उन्नयन के प्रति समर्पण व नवाचार तथा सीमा आलोक वार्ष्णेय के द्वारा किये गए इस सफल और प्रेरक कार्यक्रम के प्रति उल्लेखनीय प्रयास की सराहना की। उसके पश्चात जूनियर वर्ग में कक्षा 10 की संजना निषाद को प्रथम, कक्षा 9 की रिया चंद्रा को द्वितीय तथा कक्षा 10 की समा को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ और सीनियर ग्रुप में कक्षा 11 की रोशनी पांडे को प्रथम ,कक्षा 11 के मधु सिंह को द्वितीय और कक्षा 12 की वैष्णवी पाठक को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ यह सभी छात्राएं मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत हुई। इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएं उमा रानी यादव, श्रीमती पूनम यादव, अनीता श्रीवास्तव, माधवी सिंह, मंजुला यादव, प्रतिभा रानी उपस्थित थीं।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech