Breaking News

Bilaspur education news : प्राथमिक शाला नवगवां में शाला प्रबंधन समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

बिलासपुर. Bilaspur education news : आज शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां मेंशाला प्रबंधन समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ एसएमसी के प्रशिक्षण में शाला के प्रधान पाठक सीके महिलांगे ने एसएमसी के कर्तव्य और उनके उद्देश्य विस्तारपूर्वक समझाया गया शाला प्रबंधन समिति के गठन और उसके नवीनीकरण प्रत्येक वर्ष कैसे करना चाहिए आज की विस्तृत जानकारी दी गई.

शिक्षाविद  लक्ष्मी नारायण खरे और मास्टर ट्रेनर  अनीशा नूर सहायक शिक्षिका के द्वारा भी उनके कर्तव्य एवं उनके कार्य एवं उसके उद्देश्य की व्याख्या करके समझाया गया सभी सदस्यों को पेन कॉपी प्रदान किया गया और सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण  कराया गया और सभी अपने अपने बच्चों को घर में आधा घंटा पढ़ाने के लिए माताओं को प्रेरित किया गया.

कार्यक्रम के अंत में स्वल्पाहार का आयोजन किया गया आभार प्रदर्शन  रीना पांडे सहायक शिक्षिका के द्वारा किया गया और मतदाता सूची में नाम जोड़ने और काटने के नियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और सभी माताओं बहनों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रेरित भी किया गया

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech