Breaking News

Uttar Pradesh Teachers news : माध्यमिक शिक्षक संघ का आज पुरानी पेंशन की बहाली सहित 8 मांगों को लेकर प्रयागराज में धरना

 

File Photo
  • 17 नवंबर, 2022 को शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में प्रातः 11:00 बजे से विशाल धरना होगा।

लखनऊ . उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं विधान परिषद में नेता शिक्षक दल  सुरेश कुमार त्रिपाठी एम0एल0सी0 की अध्यक्षता में दिनांक 17 नवंबर, 2022 को शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में प्रातः 11:00 बजे से विशाल धरना होगा।
लखनऊ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर आरके त्रिवेदी एवं जिला मंत्री  महेश चंद्र ने जनपद लखनऊ के पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की धरने में प्रभावी प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए एक बस की व्यवस्था की है।
धरने में प्रमुख रूप से ध्रुव कुमार त्रिपाठी एमएलसी,  हेम सिंह पुंडीर पूर्व एमएलसी,  जगबीर किशोर जैन पूर्व एमएलसी, इंद्रासन सिंह महामंत्री, सुभाष चंद्र शर्मा पूर्व एमएलसी एवं कोषाध्यक्ष, महेश चंद शर्मा उपाध्यक्ष, डा0 प्रमोद कुमार मिश्र पूर्व एमएलसी सहित प्रदेश राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य, सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं मंत्री, सभी जनपदों के अध्यक्ष एवं मंत्री तथा संगठन के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।
👉 प्रमुख मांगे 👈
1- पुरानी पेंशन की बहाली।
2- एनपीएस खातों में राज्य। अंश और उस पर देय ब्याज जमा कराकर अपडेट कराया जाए।
3- वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए।
4- उचित दर शिक्षकों का विनियमितीकरण किया जाए तथा उनका लंबित वेतन भुगतान कराया जाए।
5- सभी शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो।
6- शिक्षकों के लंबित अवशेष देयकों का भुगतान कराया जाए।
7- परिषदीय परीक्षा के अवशेष पारिश्रमिक आदि का भुगतान कराया जाए।
8- शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए सुगम सुविधा उपलब्ध कराई जाए आदि ।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech