Breaking News

bilaspur education news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर के प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने  नवनियुक्त एवं पदोन्नत हुए सहायक शिक्षक एलबी साथियों को प्रधान पाठक बनने पर बधाई दी

प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे

बिलासपुर . bilaspur education news: छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर के प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे द्वारा नवनियुक्त एवं पदोन्नत हुए सहायक शिक्षक एलबी साथियों को प्रधान पाठक बनने पर तखतपुर और कोटा और बिल्हा और मस्तूरी विकासखंड के सभी पदोन्नत हुए सहायक शिक्षक एलबी से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति होने पर आपको कोटि-कोटि बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की जाती है . और आपके उज्जवल भविष्य की कामना की जाती है आप प्रधान पाठक एक प्रशासनिक पद है शिक्षा विभाग का एक प्रमुख अंग माना जाता है आप अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कार्य को संपादित करेंगे .

chhattisgarh education news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के  प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने  सहायक शिक्षक एलबी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नत किए जाने से शिक्षा विभाग के इस कार्य के लिए प्रशंसा की  है और इसी तरह मिडिल स्कूल के प्रधान पाठकों को भी शासन के नियमानुसार प्राचार्य के पद पर योग्यता के अनुसार पदोन्नत किए जाने की मांग की है।

Chhattisgarh News : यह मांग वर्षो पुरानी मांग है जो आज सहायक शिक्षक एलबी हमारे साथियों को प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत किए जाने पर छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ छत्तीसगढ़ शासन और शिक्षा विभाग को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की जाती है । सहायक शिक्षक एलबी का शासकीय प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति का स्वागत छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर ने किया है।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech