Breaking News

Bilaspur news : शासकीय प्राथमिक शाला उडगन की कक्षा पांचवी की छात्रा हेमलता निषाद ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर बिलासपुर संभाग को गौरवान्वित किया

बिलासपुर. Bilaspur news :  राज्य परियोजना कार्यालय/ समग्र शिक्षा/ पेडागाजी/ एफ एल एम के द्वारा संचालित- प्राथमिक स्तर पर स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में संकुल गोढ़ी से शासकीय प्राथमिक शाला उडगन की कक्षा पांचवी की छात्रा हेमलता निषाद (Hemlata nishad ) ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर बिलासपुर संभाग को गौरवान्वित किया और बढ़ाया मान अपने शिक्षकों का  राज्य कार्यालय समग्र शिक्षा/ पेडा गाजी/ एफ एल एन के द्वारा संचालित स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया व राज्य स्तरीय हेतु चयन हुआ।

campus news : हमारे बीआरसी देवी चंद्राकर जी के नेतृत्व में समय-समय पर मिलने वाले मार्गदर्शन और सहयोग से यह सफलता प्राप्त हुई है।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech