Breaking News

Sagar: आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में संडे को भी बड़ी संख्या में जमा हुई आंसरसीटस

सागर. शासकीय आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा द्वारा संचालित बीएससी द्वितीय वर्ष व एमएससी सेकेंड सेम की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं (Answer Sheet) आज रविवार को भी जमा हुईं। इन कक्षाओं के लिए रविवार 18 व सोमवार 19 जुलाई का समय निर्धारित किया गया था। इस तरह सोमवार को इन परीक्षाओं के लिए अंतिम अवसर दिया गया।

शासकीय आट्र्स एवं कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ जीएस रोहित के निर्देशन में संचालित उक्त परीक्षा को लेकर परीक्षा व्यवस्था संचालन के लिए डॉ विनय शर्मा व डॉ इमराना सिद्धिकी समेत सभी शैक्षणिक स्टॉफ ने रविवार अवकाश के दिन भी महाविद्यालय में उपस्थित होकर परीक्षा कार्य को सम्पन्न कराया। परीक्षा संचालन समिति के सदस्य डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि बीएससी द्वितीय वर्ष व एमएससी सेकेंड सेमेस्टर की रेगुलर परीक्षा के सभी विषयों के छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में कॉलेज पहुंचकर अपनी उत्तर पुस्तिकाएं जमा की हैं। कॉपियां जमा करने के लिए विवि द्वारा निर्धारित समय अवधि के अनुसार सोमवार 19 जुलाई के बाद कोई अतिरिक्त मौका नहीं रहेगा।

Spread your story

Check Also

lucknow weather today : लखनऊ में आज 15 जनवरी को मौसम ठंडा और शुष्क जबकि तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहा और जानिये रात में क्या होगा

lucknow weather today : लखनऊ में आज 15 जनवरी को मौसम ठंडा और शुष्क जबकि तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहा और जानिये रात में क्या होगा

Design & developed by Orbish Infotech