बिलासपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (GGU central University Bilaspur) में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत का अमृत महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से प्राप्त निर्देश के अनुसार केन्द्रीय विश्वविद्यालय में भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 75 सप्ताह का भारत का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालय की विभिन्न विद्यापीठों एवं विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन उपरांत किया जा रहा है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों जिनमें वेबिनार, सेमीनार, ई-बुक (Webinar, Seminar, E-book) आदि का समायोजन किया गया है।
वैश्विक महामारी कोविड-19 की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए विद्यापीठों के अधिष्ठाता एवं सांस्कृतिक समन्वयकों द्वारा निम्नलिखित कार्यक्रमों का आयोजन ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए विद्यापीठ स्तर पर सांस्कृतिक समन्वयकों द्वारा ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन करेंगे एवं विजेताओं का विवरण आयोजन के संयोजक को उपलब्ध कराएंगे। इस आशय की अधिसूचना विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव के संयोजक द्वारा 16 जुलाई, 2021 को जारी की गई है।
नोट : विवि के बारे में अधिक जानकारी के लिए विवि की वेबसाइट पर क्लिक करें- www.ggu.ac.in