Breaking News

Good news : पीएनबी ने दिया दिवाली का तोहफा,  सावधि जमा पर बढ़ाई ब्याज दर

बिलासपुर. chhattisgarh newsदेश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने आज से आम नागरिकों हेतु 7 % तथा 80 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों हेतु उत्तम जमा योजना में 7.85% ब्याज दर देना शुरू कर दिया हैं।
पिछले कई वर्षों में लगातार ब्याज दरों में कमी आने से आम जनता विशेष कर वरिष्ठ नागरिकों को काफी परेशानी हो रही थी। पंजाब नैशनल बैंक ने उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आज से 600 दिनों की विशेष अवधि हेतु 7% से 7.85% तक ब्याज दर देना शुरू किया है। जो कि आज की तारीख में बैंकिग इंडस्ट्री में सर्वाधिक हैं।  आम जनता से अपील की जाती हैं कि वे अधिक जानकारी हेतु अपने निकटतम पीएनबी शाखा से सम्पर्क कर सकते हैं।

ललित अग्रवाल
समन्वयक बैंकर्स क्लब, बिलासपुर

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech