Breaking News

Chhattisgarh education news : एक्स्पोज़र ऑफ माइक्रोबायोलॉजी इन फार्मास्यूटिकल कंपनी” विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया

Bilaspur. Chhattisgarh education news – अंचल के प्रतिष्ठित सी.एम. दुबे पी. महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में माइक्रोबायोलॉजिकल एसोसिएशन के अंतर्गत  गुरुवार को अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। अतिथि व्याख्यान के लिए  मुकेश तिवारी “सीनियर मैनेजर पार फॉर्मूलेशन” मुंबई से आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने “एक्स्पोज़र ऑफ माइक्रोबायोलॉजी इन फार्मास्यूटिकल कंपनी” विषय में छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया, साथ ही साथ इस क्षेत्र में नौकरी के अवसर के बारे में भी बताया। इस अवसर पर सी.एम. दुबे पी.जी. महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष पंडित संजय दुबे एवं प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस कार्यक्रम में माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष स्मृति पांडे ने माइक्रोबायोलॉजी विभाग में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ हनुमंत पाल शर्मा, आफरीन खान, अभिषेक सिंह सिदार, पूजा सिंह, बरसा मोहंती एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech