Bilaaspur. bilaspur news – आज शाम 4 बजे से 6 बजे तक शुभमविहार में धर्मनिष्ठ, उच्चशिक्षित, दानशील, सहज सुलभ पंडित सुरेंद्र दुबे के निवास पर शुभमविहार के शान्तिप्रिय, धर्मनिष्ठ श्रद्धालुओं ने साप्ताहिक सुंदरकांड के सामुहिक पाठ माला का आगाज किया। आज के आयोजन में सत्यनारायण पांडेय, श्री आर पी मिश्रा, ललित अग्रवाल , विनोद अवस्थी, श्री सुरेंद्र दुबे, ईश्वर तिवारी, प्रमोद अवस्थी, अखिलानन्द पांडेय, राजेश शुक्ला, हृदयानंद पांडेय, अक्षय सिंह, अनिल तिवारी, संतोष तिवारी, श्रद्धानंद पांडेय, श्री राजमोहन मिश्रा सहित महति संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। अखिलानन्द पांडेय ने बताया कि साप्ताहिक सुंदरकांड पाठ के रूप धर्मजागरण की यह अलख निरंतर जारी रहेगी। आदरणीय पंडित जी अनिल तिवारी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर पूरे भक्तिभाव से पूजा संपन्न कराकर प्रसाद का वितरण करवाया गया।
रविवार दिनांक 30 अक्टूबर 2022 की शाम 4 बजे ईश्वर तिवारी जी आवास पर सुंदर कांड का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शुभमविहार के गणमान्य नागरिक, देशभक्त व धर्मनिष्ठ श्रद्धालु शामिल होंगे.
Tags Bilaspur CG news campus campus samachar cgnews Chhattisgarh chhattisgarh education news Chhattisgarh News chhattisgarh youth
Check Also
bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल
bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल