- बहराइच लखनऊ राज मार्ग स्थित विजय लॉन में श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाई गई
बहराइच 8 अक्टूबर . भारतरत्न लोक नायक जय प्रकाश नारायण की पुण्यतिथि आज बहराइच लखनऊ राज मार्ग स्थित विजय लॉन में श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाई गई । बहराइच के विभिन्न राष्ट्रवादी संगठन से जुड़े हुए लोगों ने लोक नायक जय प्रकाश को समूचे भारत के राष्ट्रवादी सोंच रखने वाले युवाओं का आदर्श बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलकर “भ्रष्टाचार मुक्त विकास युक्त” जनपद बनाने का सामूहिक संकल्प लिया ।
लोक नायक जय प्रकाश नारायण पुण्यतिथि पर आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन बहराइच(अवध) ने कहा की , 70 के दशक में जबकि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र की हत्या कर समूचे विपक्ष को नेस्तनाबूद करते हुए लोकतंत्र का गला घोटने का कार्य किया था तब लोकतंत्र का सजग प्रहरी बनकर जय प्रकाश नारायण ने देश के युवा शक्ति को इकट्ठा कर भारत को एक नई दिशा दी थी और लोकतंत्र को जागृत करने वाले साहसिक आंदोलन की अगुवाई की थी और सत्ता परिवर्तन कर समूचे विपक्ष का नेतृत्व किया था इसके लिए समूचे देश का युवा उनका ऋणी रहेगा।
रूल ऑफ लॉ सोसाइटी जिला अध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट ने जय प्रकाश नारायण के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भारतीय लोकतंत्र का सच्चा हिमायती बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आवाह्न किया।
ग्राम प्रधान संगठन प्रवक्ता सूरज शुक्ल ने लोक नायक को युवाओं का आइकॉन बताते हुए आवाह्न किया की , भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए सामूहिक आभियान चलाना होगा तभी हमारा समाज एवं देश मजबूत होगा और आदर्श पंचायती राज व्यवस्था की संकल्पना साकार होगी।
संघ विचारक अर्जुन कुमार दिलीप ने जय प्रकाश नारायण के जीवन चरित्र को आत्मसात कर सामाजिक कुरीतियों का अंत एवं भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने का आवाह्न किया।
भाजपा अवध क्षेत्र मंत्री डॉ अनीता जायसवाल ने आपात काल के दौरान महिलाओं की अग्रणी भूमिका को रेखांकित करते हुए जय प्रकाश नारायण को संपूर्ण क्रांति आंदोलन का कुशल नेतृत्व करता बताया और उनके पदचिन्हों पर चलने का आवाह्न किया।
समाजसेवी पवन जायसवाल ने कहा कि , भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था को धरातल पर लाने के लिए हमे जय प्रकाश नारायण को आदर्श मानकर भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध संघर्ष का रास्ता अपनाना होगा तभी लोकतंत्र मजबूत होगा।
अयोजित चौपाल को समाजसेवी रामजी जायसवाल , सुनील अवस्थी संदीप , सतीश जायसवाल, हर्षित अभिषेक श्रीवास्तव , रवि , दीपक दिनेश जायसवाल , महिला समाजसेवी रचना गुप्ता , बिन्नी कश्यप , केसरी देवी , शांति , मालती गौड़ वा राजकुमारी आदि ने भी संबोधित कर लोक नायक के प्रति श्रद्धांजलि , श्रृद्धा सुमन अर्पित कर उनके बताए हुए आदर्शो पर चलकर भ्रष्टाचार मुक्त विकास युक्त बहराइच बनाने का सामूहिक संकल्प लिया। समापन अवसर पर वयोवृद्ध समाजसेवी मिठाई लाल जायसवाल को आयोजकों द्वारा भारत माता का चित्र देकर सम्मानित भी किया गया।