लखनऊ . रविवार को श्री आचार्य रजनीश पटेल जी (शिक्षक) के आवास मधुबन विहार कालोनी, डूडा के पीछे, चरन भठ्ठा रोड,i लखनऊ पर पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को और मजबूत करने एवं जागरूकता/ सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए मुहल्ला मीटिंग का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए यश कुमार राठौर , मण्डलीय संगठन मंत्री लखनऊ मण्डल ने पुरानी पेंशन बहाली के प्रदेश के सभी शिक्षक कर्मचारीयों को जागरूक करने एवं उन्हें पेंशन आंदोलन से जोड़ने के लिए क्या करना होगा इस पर प्रकाश डाला और पेंशन आंदोलन को जनांदोलन बनाने के लिए लोगों के बीच किस तरह से जागरूकता फैलानी होगी उस पर चर्चा एवं सुझाव का आदानप्रदान किया. बैठक को संबोधित करते हुए श्री राजेश कुमार जी, प्रदेश मीडिया प्रभारी अटेवा- उ. प्र. ने अटेवा / NMOPS के एक दशक के संघर्ष व सफलता को संक्षिप्त रूप में सभी के सामने प्रस्तुत किया, राष्ट्रीय स्तर पेंशन आंदोलन आज कितना व्यापक और सफल है इससे सभी को परिचित कराया, सोशलमीडिया का आंदोलन में क्या महत्व रहा इसको परिभाषित करते हुए सभी उपस्थिति साथियों को सोशलमीडिया के माध्यम से आंदोलन को और गति प्रदान करने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडने पर विशेष बल देने के प्रेरित किया
बैठक में डा. उमाशंकर (kkc), महामंत्री अटेवा – लखनऊ, अनुपम आनन्द, जिला कोषाध्यक्ष अटेवा- उन्नाव कृष्णानंद शर्मा, आर पी गौतम, श्री धीरेन्द्र कुमार, राजेश कुमार,अरुण कुमार, अमित कुमार शर्मा, मिथलेश कुमार, सुरेन्द्र कटियार, भवन प्रताप सिंह, ज्योति गौतम, अंशिका सचान आदि ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया और अपने अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किये !