लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ( एकजुट ) का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुशवाहा के नेतृत्व में निदेशक माध्यमिक शिक्षा सरिता तिवारी से मुलाकात कर शिक्षक समस्याओं से अवगत कराया । सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के स्थानांतरण, कार्यालयों में सिटीजन चार्टर लागू करने, राजकीय इंटर कॉलेज एवं DIOS कार्यालयों से सम्बद्ध शिक्षकों/ कर्मचारियों को उनके मूल विद्यालयों में वापस भेंजने, सभी प्रकार के एरियर अभियान चलाकर भुगतान करने, मऊ एवं फैजाबाद जनपद के व्यक्तिगत प्रकरणों एवं अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई ।
विशेषकर स्थानांतरण के मुद्दे पर संघ ने प्रदेश भर के शिक्षक/ शिक्षिकाओं की भावनाओं एवं आक्रोश से अवगत करा दिया है साथ ही चेता दिया है कि 10 अक्टूबर 2022 को इन्हीं मुद्दों को लेकर निदेशालय प्रयागराज का घेराव संघ द्वारा किया जायेगा और घेराव तब तक चलेगा जब तक कि लिखित आदेश जारी नहीं होता । प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक डा हरि प्रकाश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री उपेन्द्र वर्मा, वरिष्ठ शिक्षक नेता सोहन लाल वर्मा आदि उपस्थित रहे ।