Breaking News

CG News : दही-चावल के पिंडदान से सम्पन्न 17 दिवसीय श्राद महोत्सव

 बिलासपुर . शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ एवं श्री श्री 1008 श्री महाराज श्री अग्रसेनजी की जयंती के पावन अवसर पर बैंकर्स क्लब, बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल ने सपत्नीक मंढोलीवाल परिवार के सदस्यों सर्वश्री सूरजमल-मोहिनी,मांगेराम, रामावतार, बजरंगलाल-अनिता, प्रो विनोद-सविता, नानकचंद-रेखा, विजय-हेमलता, संजय-सुनीता, सुभाष-स्वाति, ललित-निशा, कमलेश, तरुण, सुशील के साथ आज ज्ञान व मोक्ष की पवित्र भूमि गया तीर्थ के गायत्री घाट में अपने नानाजी-नानीजी को दही-चावल के पिंडदान कर 17 दिवसीय श्राद महोत्सव का विधिवत समापन किया।  ललित अजवाल के आत्मीय स्वजनों दादीजी आदरणीय श्रीमती रेवती देवी, रामनिवास जी, श्रीमती अंचाई देवी, पिताजी परमपूज्य श्री हीरालाल जी, माताजी नित्य पूज्यनीय विमला देवी, बडे भाई संतोष, छोटे भाई प्रवीण, चाचाजी विरदी चंद जी, किशोरलाल जी, बुआजी शारदा देवी सिंघल, नानाजी पूज्य फुलचंदजी, प्रल्हादरायजी, नानाजी मैना देवी, गंगा देवी,भांति देवी मामाजी पूज्य रमेशचंद जी, सुरेशचंद जी, विनोद कुमार जी, मामीजी सूरज देवी, गीता देवी, मौसीजी यमुना देवी, छोटी बहन महिमा बंसल, मौसाजी पूज्य कपुरचंदजी, कमला देवी, गौवर्धन भैया, पप्पू भाई मित्तल, बाबुलालजी, रुकमणी देवी गर्ग, मौसाजी पुरुषोत्तम जी तायल, ससुर जी पूज्य जगदीश प्रसाद जी, सासुमां पूज्य गीतादेवी, साले साहब पूज्य संजय भैया उर्फ गयाप्रसाद गोयल सहित मंढोलीवाल परिवार के समस्त ज्ञात अज्ञात परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों, शुभचिंतकों को 17 दिवसीय श्राद पुण्यतिथियों पर सांसारिक मोहमाया से मुक्त कर परमपिता परमेश्वर भगवान श्री विष्णुजी श्रीचरणों में समाहित करवाते हुए आज 26 सितम्बर को मां नर्मदा के उद्गमस्थल अमरकंटक प्रस्थान कर रहे है। जहाँ स्नान-ध्यान कर समस्त मंढोलीवाल बिल्हा प्रस्थान करेगा।

दिनांक 28 सितंबर को कन्या-भवन, बिल्हा में सपरिवार, बन्धु बांधवों सहित सत्यनारायण की कथा के पश्चात समस्त शुभचिंतकों के विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। गया में मंढोलीवाल परिवार के 17 दिवसीय पूजन कार्य जयपुर से विशेष रूप से पधारे आचार्य आशीष शर्मा जी ने सम्पन्न करवाया। उन्हें आग्रहव्रत अभियान द्वारा प्रकाशित हिंदू दैनंदिनी की प्रति भेंट की गई। मंढोलीवाल परिवार की तरफ से श्री ललित अग्रवाल ने सभी को शुभचिंतको को सपरिवार बुधवार को भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने हेतु सादर आमंत्रित किया है।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech