छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना c.m. दुबे महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में पोषण आहार जागरूकता रैली
बिलासपुर. सरकार द्वारा गत वर्षो की भांति सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है और उसके तहत विविध प्रकार के कार्यक्रम शहर और गांव गांव में चलाया जा रहा है इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका अहम रही है इसी तारतम्य में c.m. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने महाविद्यालय परिसर के अलावा अपने गोद ग्राम नेवसा में छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में गोद ग्राम नेवसा एक दिवसीय पोषण आहार जागरूकता रैली का आयोजन किया गया l इस रैली को महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष पंडित संजय दुबे एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर पंडित संजय दुबे ने बताया कि हमारे देश की प्रगति में कुपोषण सबसे बड़ा बाधक है क्योंकि कुपोषित होने से व्यक्ति की कार्य क्षमता घट जाती है ,और उससे कई तरह की बीमारियां हो जाती है लाखों लोगों को कुपोषण के कारण अकाल मौत हो जाती है इससे बड़ी आर्थिक क्षति होती है इसीलिए इस समस्या के समाधान के लिए पोषण आहार जागरूकता रैली जरूरी है इसी लिए हमारे महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने रैली निकाल कर जागरूकता अभियान चलाया.
इस रैली में 100 छात्र-छात्राओ ने भाग लिया इस अवसर पर डॉ पी एल चंद्राकर एवं डॉ के के शुक्ला कार्यक्रम का संचालन किया जिसमें सहायक कार्यक्रम अधिकारी रोहित लहरें एवं नारायण रात्रे, अनिल जयसवाल, सूर्यांश पांडे, चंद्र प्रकाश , सत्येंद्र वाडेकर, विष्णु ,कन्हैया देवांगन, राजू प्रजापति, कमल पटेल, दीपक साहू, अश्विन लकड़ा,विपिन तिग्गा, लोकेश ओगरे ,विभूति, स्नेहा धीवर,आकांक्षा, आदि सक्रीय रूप से भाग लिए इस रैली में नेवसा ग्राम में फल-फूल पुष्टाहार दलिया का वितरण किया