Breaking News

UP News : अमृत वर्षा के बीच शहीद पितरों का श्राद्ध तर्पण श्रद्धांजलि

  • कार्यक्रम संयोजक साधक राजकुमार ने कहा कि राष्ट्र रक्षा के शहीदों को सीधे मोक्ष मिलता हैं
  • किन्तु पितृपक्ष में उनके नाम का पुण्य स्मरण और कृतज्ञता ज्ञापन का कार्य हमारा कर्तव्य है

लखनऊ 25 सितम्बर. विगत वर्षों से पितृपक्ष अमावस्या के दिन होने वाला शहीद पितरों का पारम्परिक तर्पण अनुष्ठान रविवार को भारी वर्षा के बीच शहीद स्मारक पर सम्पन्न हुआ। स्वाधीनता आंदोलन, भारत विभाजन, राष्ट्ररक्षा में शहीद सैनिकों व कोरोना आदि आपदाओं में दिवंगत जनों को तर्पण कर भावांजलि दी गयी। राष्ट्रीय एकात्मता स्तोत्र का सामूहिक पाठ कर आत्मनिर्भर भारत एवं सुख, शान्ति, समृद्धि के लिए अपने मानवीय कर्तव्यों के पालन का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम संयोजक साधक राजकुमार ने कहा कि राष्ट्र रक्षा के शहीदों को सीधे मोक्ष मिलता हैं किन्तु पितृपक्ष में उनके नाम का पुण्य स्मरण और कृतज्ञता ज्ञापन का कार्य हमारा कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में इस वर्ष भारत की पवित्र नदियों और सरोवरों के जल एवं पवित्र क्रांति स्थलों के रज एकत्रित किया गया है। जो आजदी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारत की शाश्वत सनातन परम्परा और देशभक्ति का मूर्त रूप है।

विश्व पुरोहित परिषद के अध्यक्ष आचार्य डॉ. विपिन पाण्डेय ने भारतीय प्रकृति में नदियों, तीर्थों, पेड़-पौधों, पशु-पक्षी, जड़-चेतन को भी पितर परम्परा का बताया। उन्होंने देव, ऋषि और पितृ ऋण और राष्ट्र ऋण का महात्म्य और उनसे उऋण होने की प्रक्रिया बतायी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कर्तव्या फाउंडेशन के महासचिव डॉ. हरनाम सिंह ने कहा कि जिन क्रंतिविरों ने अपना प्राणोत्सर्ग करके हमें आजादी दिलायी उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हमें देश के लिए जीना चाहिए। आचार्य विनोद मिश्र ने तर्पण अनुष्ठान सम्पन्न कराया।  इस अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सचिव सूबेदार मेजर जे.बी.एस.चौहान, वारेंट आफिसर पूरन सिंह का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहीद स्मृति समारोह समिति के सचिव उदय खत्री, अक्षय वट के अध्यक्ष डॉ चेतनारायण सिंह, भाजपा नेता ए.पी.सिंह, नैविगेटकर फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष कुमार, जयति भारत परिवार के संरक्षक रविन्द्र उपाध्याय, महासचिव विक्रांत सिंह रघुवंशी, राहुल मिश्र एवं ब्रजेश सिंह, वनवासी कल्याण आश्रम के गजेन्द्र सिंह चौहान, कर्तव्या फाउंडेशन के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, हमराह एक्स एन सी सी कैडेट के अध्यक्ष अजीत सिंह, भाजपा नेता एडवोकेट विनोद तिवारी अप्पू, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय गोड़, भाजपा नेता डॉ आनन्द कुमार गोड़, लोक संस्कृति शोध संस्थान के संरक्षक डॉ. एस.के.गोपाल, श्रीमती रमा सिंह, ऐडवोकेट अनिल चौबे, गांधी भवन के व्यवस्थापक लाल बहादुर रॉय, कन्हैयालाल श्रीवास्तव, दिलीप साहू, अखिलेश पांडेय, राकेश, सत्यम सोनी, महर्षि कपूर, एनसीसी कैडेट्स पिन्टू शर्मा, मो. फ़ैज़, अभिषेक मिश्र सहित सुमंगलम् सेवा साधना संस्थान, कर्त्तव्य फाउण्डेशन, लोक संस्कृति शोध संस्थान, अक्षयवट, विश्व पुरोहित परिषद्, हमराह, शहीद स्मृति समारोह समिति, पूर्व सैनिक परिषद्, जयति भारत परिवार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। एन सी सी कैडेटों ने गार्ड ऑफ आनर क्रांतिवीरों को दिया।

 

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech