बिलासपुर. प्रतिष्ठित सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 24 सितम्बर को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में रंगोली, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह ने एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुषासन एवं सेवाभाव जरूरी है तथा मिलजुल कर काम करने की बात कही। इस कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी.एल. चन्द्राकर एवं डॉ. के.के. शुक्ला ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाष डाला। अतिथयों ने प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्राध्यापकों एवं स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय के कैम्पस की साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमेन पं. संजय दुबे ने एन.एस.एस. के सामाजिक उत्थान में अहम भूमिका को याद करते हुए सभी प्राध्यापकों, कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।
कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी रोहित लहरे ने किया। मंचस्थ अतिथियों में कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एस.पावनी, माइक्रो बायोलॉजी के विभागाध्यक्ष स्मृति पाण्डेय, भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक के.प्रसाद क्रीड़ा अधिकारी डॉ देवर्षि चौबे के साथ-साथ पूर्व स्वयंसेवकों एवं स्वयं सेवक सूर्यांष पाण्डेय, अनिल जायसवाल, अंकिता मरावी, सत्येन्द्र, चंद्रप्रकाष चन्द्रा, अंकित, लोकेष ओंगरे, करण पाण्डेय, दीपक साहू, विष्णु ने सक्रिय रूप से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Tags Bilaspur CG news campus campus samachar cgnews Chhattisgarh Government chhattisgarh youth CMD College Bilaspur NSS cmd college bilaspur
Check Also
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा