Breaking News

CG News : भागवत वेदाचार्य, मानस मर्मज्ञ श्रीधाम वृंदावन निवासी विनयकांत जी की श्रीमद्भागवत 29 अगस्त से 5 सितम्बर 2022 तक

मानस मर्मज्ञ विनयकांत
  • मंढोलीवाल परिवार ने सभी से झुलेलाल मंगलम में सोमवार दिनांक 29 अगस्त 2022 से 5 सितम्बर 2022 तक
  • प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक नियमित आकर श्रीमद्भागवत श्रवण करने का आग्रह किया है।
  • रविवार को पधारेंगे मानस मर्मज्ञ विनयकांत

बिलासपुर . प्रख्यात भागवत वेदाचार्य, मानस मर्मज्ञ श्रीधाम वृंदावन निवासी  विनयकांत त्रिपाठी जी का आगमन रविवार की सुबह 6 बजे हमसफर एक्सप्रेस से उसलापुर रेल्वे स्टेशन में होगा। बैंकर्स क्लब के समन्वयक व मंढोलीवाल परिवार श्रीमद्भागवत आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी  ललित अग्रवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बिलासपुर संभाग की धर्मनिष्ठ, जागरूक, देशभक्त जनता विशेष कर वे जिन्हें अपने माता-पिता का सानिध्य प्राप्त है से आग्रह किया है कि वे अपने माता-पिता व बाल गोपाल के साथ उक्त सुअवसर का लाभ उठाये।
मंढोली परिवार के वरिष्ठ सदस्यों सर्वश्री राजारामजी, फतेचन्दजी, सेवकरामजी, त्रिलोकचंदजी, सुरजमलजी, अमरचंदजी, बजरंगलालजी, रामावतार जी के मार्गदर्शन में प्रोफेसर विनोद, नानकचंद, बलदेव, सुभाष, मनोज, ललित, नवीन, शिवचंद, राकेश, हर्ष, सुशील सहित मंढोलीवाल परिवार के सभी सदस्य शनिवार की सुबह अकलतरा, केशला व बिल्हा से अपने पूर्वजों पितरों को सादर आमंत्रित कर श्रीमद्भागवत का प्रथम चरण पूर्ण करेंगे।
रविवार की सुबह 6 बजे सैकड़ो की तादाद में परिजनों व ईष्टमित्रों सहित बाजे गाजे से व्यासपीठाचार्य श्री विनयकांत त्रिपाठीजी के गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा।  दोपहर 12.30 बजे कथास्थल श्री झुलेलाल मंगलम, तिफरा, बिलासपुर में आचार्य श्री विनयकांत त्रिपाठीजी उपस्थित प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्मानित पत्रकार बंधुओ के मार्फत से भारत देश, छत्तीसगढ़ प्रदेश व बिलासपुर की धर्मनिष्ठ, जागरूक देशभक्त जनसामान्य को ” धर्म-कर्म व नागरिकों के कर्तव्य ” विषय पर अपने अमूल्य विचार रखते हुए पत्रकार बंधुओ के सामयिक प्रश्नों का उत्तर भी देंगे।  मंढोलीवाल परिवार ने सभी से झुलेलाल मंगलम में सोमवार दिनांक 29 अगस्त 2022 से 5 सितम्बर 2022 तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक नियमित आकर श्रीमद्भागवत श्रवण करने का आग्रह किया है।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech