Breaking News

CG News : रायपुर में ​​​​​​​छायाचित्र प्रदर्शनी : आमजनों, युवाओं और स्कूली बच्चों ने छत्तीसगढ़ में देश की आजादी के लिए हुए संघर्ष को जाना

रायपुर, 21 अगस्त .आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी स्कूली बच्चों, युवाओं और आमजनों को खूब लुभाया। यह प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर केंद्रित थी। इसके साथ ही प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी और नवाचारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
राजधानी के कचहरी चौक स्थित टाऊन हॉल में एक सप्ताह चलने वाले इस प्रदर्शनी के अंतिम दिन आज आम नागरिकों युवाओं के साथ ही स्वामी आत्मानंद शासकीय हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा, जिला रायपुर की छात्राओं ने अवलोकन किया और इस प्रदर्शनी की सराहना की। छात्राआंे ने बताया कि उन्हें छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ में देश के आज़ादी के लिए चलाये गए आंदोलन के सम्बन्ध में ज्ञानवर्धक जानकारी मिली।
छायाचित्र प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों, युवाओं और आमजनों की भागीदारी बढ़ाने के लिए क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछे गए और प्रश्नो के सही जवाब पर प्रोत्साहन स्वरुप पुरस्कार भी दिए गए। प्रदर्शनी में आने वाले आगन्तुकों को विभिन्न योजनाओं की प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech