- आयोजन स्थल : खुशबू पैलेस केनरा बैंक सेक्टर 9 बी मामा चौराहा वृंदावन कॉलोनी तेलीबाग लखनऊ
- निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आंदोलित है अभिभावक कल्याण संघ
लखनऊ. अभिभावक कल्याण संघ लखनऊ द्वारा 11 सितंबर को सायं 4 बजे अभिभावक सम्मेलन समारोह एवं कवि सम्मेलन स्थानीय खुशबू पैलेस केनरा बैंक सेक्टर 9 बी मामा चौराहा वृंदावन कॉलोनी तेलीबाग लखनऊ में आयोजित है। संगठन की ओर से पीके श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी अभिभावकों के लिए 11सितंबर की तिथि बहुत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन एवं समारोह अपने अभिभावक स्थापना दिवस 11 सितंबर 2008 के उपलक्ष में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी वार्षिक सम्मेलन एवं समारोह आयोजित है उक्त अवसर पर आप अपने मित्रों एवं परिवार के सदस्यों के साथ सादर आमंत्रित है। गौरतलब है कि पीके श्रीवास्तव के की अगुवाई में राजधानी सहित पूरे प्रदेश में अभिभावकों के हितों की रक्षा के लिए कई बड़े आंदोलन हुए हैं। इनमें निजी स्कूलों को बैकफुट पर भी आना पड़ा है।
हमेशा उठाते हैं आवाज
पीके श्रीवास्तव ही ऐसे शख्स हैं जो निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहते हैं। वे विभिन्न माध्यमों के सहारे अपनी मांगे प्रशासन के समक्ष रखते हैं।