- सेन्टीनियल इण्टर कालेज के सभागार में आयोजन
- डॉ.आरपी मिश्र के नेतृत्व में हुआ आयोजन
- बड़ी संख्या में जुटे शिक्षक-शिक्षिकाएं
- फूल मालाओं से लाद दिया अपने नए नेता को
- 25 अगस्त, 2022 को शिक्षा निदेशक के कार्यालय पर धरना
लखनऊ..उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं विधान परिषद में नेता शिक्षक दल सुरेश कुमार त्रिपाठी, एम0एल0सी का आज सेन्टीनियल इण्टर कालेज के सभागार में बुके एवं फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर संगठन के महामंत्री इन्द्रासन सिंह, प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रमोद कुमार मिश्र, पूर्व एम0एल0सी, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, बलिया के पूर्व अध्यक्ष धर्मराज सिंह जूनियर बेसिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सुरेश जायसवाल ने बुके भेट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी एवं आभार प्रदर्षन जिला मंत्री महेश चन्द्र ने किया।
डॉ.आरपी मिश्र ने दिया स्वागत संबोधन
संगठन के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि हमारे संगठन के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के देहावसान के पश्चात रिक्त पद पर सुरेश कुमार त्रिपाठी,एम0एल0सी, नेता शिक्षक दल निर्विरोध निर्वाचित किए गए है। विश्वास है सरकार की शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीतियों के विरूद्व नवनिवार्चित अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी की अगुवाई में निर्णायक संघर्ष होगा।
नए अध्यक्ष त्रिपाठी ने बताई अपनी प्राथमिकताएं
नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी प्राथमिकता वंचित तदर्थ शिक्षकों के विनियमितकरण एवं वेतन भुगतान के साथ ही पुरानी पेन्षन की बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों को पूर्णकालिक षिक्षका का दर्जा, एवं समान कार्य के लिए समान वेतन, निःषुल्क चिकित्सा सुविधा आदि – संगठन की मागों को पूरा कराना है। प्रदेश के शिक्षकों के अवशेषों के भुगतान तथा बोर्ड परीक्षाओं का बकाया पारिश्रमिक के भुगतान के लिए निदेशालय में अनिश्चितकालीन क्रमिक धरना भी आयोजित किया जाएगा। उन्होने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की पीड़ा दूर करने के हर सम्भव प्रयास किये जाएगे। महामंत्री इन्द्रासन सिंह ने कहा कि 25 अगस्त, 2022 को शिक्षा निदेशक के कार्यालय पर धरना होगा। जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर मागों की पूर्ति की मांग की जाएगी। समयबद्व तरीके से मागें पूरी नही होती है तो संघर्ष किया जाएगा।
ये नेता -पदाधिकारी रहे उपस्थित
आज के कार्यक्रम में प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला मंत्री महेश चन्द्र मण्डल अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, आय व्यय निरीक्षक मीता श्रीवास्तव, संयोजक, संरक्षण मण्डल डी0पी0 श्रीवास्तव, सन्तुष्ट प्रत्रिका के पूर्व सह सम्पादक वीरेन्द्र राय, सलाहकार मण्डल के संयोजक चन्द्र प्रकाश षुक्ल, संयोजक संघर्ष समिति इनायत उल्लाह खां, संरक्षण समिति के संयोजक इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, समन्वय समिति के संयोजक अनिल शर्मा, सदस्य राज्य कार्यकारिणी अमीर अहमद, सुधा मिश्रा, सदस्य राज्य परिषद अनुराग मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष एस0के0एस0 राठौर, उपाध्यक्ष मंजू चौधरी, विनीता श्रीवास्तव, आर0पी0 सिंह, आलोक पाठक, मनोज कुमार, रजनेश शुक्ल, शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, आरती वर्मा,प्रीति गौतम, रश्मि सक्सेना, डा0 एस0के0माणि षुक्ल, सुमित अजॉय दास, स्वप्निल वाटसन एवं सेन्टीनियल इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राजीव डी दयाल, प्रधानाचार्य गजेन्द्र कुमार मिश्र, अनिल वर्मा, डा0 दिव्या श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यां एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं सहित संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मलित रहें।