बिलासपुर. सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आजादी का अमृत महोत्सव उल्लास के साथ मनाया गया अंचल के प्रतिष्ठित c.m. दुबे महाविद्यालय में 75th स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासी निकाय के अध्यक्ष पंडित संजय दुबे ने महाविद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया एवं अध्यापकों तथा कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी .
इस अवसर पर शासी निकाय के सदस्य महेश दुबे. अमन दुबे, कुमारी तानिया चतुर्वेदी डॉक्टर अंजलि चतुर्वेदी, नितिन त्रिपाठी, एन के वर्मा आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य ने सभी सदस्यों को साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया मुख्य अतिथि के आसंदी से पंडित संजय दुबे जी ने कहा कि महाविद्यालय में नए-नए पाठ्यक्रम खोले जा रहे है एवं शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालय निरंता आगे बढ़ रहा है सरकार के साथ नागरिक कदम से कदम मिलाकर चलता है तो किसी भी देश के विकास को कोई रोक नहीं सकता आजादी के इस अमृत महोत्सव पर इसी तथ्य को प्रासंगिक करने की आवश्यकता है तथा आज हम संकल्प लेकर देश को आगे बढ़ाने में अपना सक्रिय योगदान प्रदान करें.
इस अवसर पर एनएसएस के छात्रों बीएड एवं संगीत विभाग की छात्राओं ने देशभक्ति के साथ विविध प्रकार के लोक नृत्य रंगारंग प्रस्तुत किए महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट ने परेड प्रस्तुत किए और उपस्थित प्राध्यापकों छात्र-छात्राओं का मन मोह लिएं मुख्य अतिथि पंडित संजय दुबे ने महाविद्यालय के प्राध्यापक किरण लता अवस्थी डॉ आदित्य दुबे डॉक्टर कमलेश जैन स्मृति पांडे डॉ विजय कर्मकार शाल श्री फल भेट कर सम्मानित किए इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारी राकेश लहरे, दीपक श्री जयप्रकाश नारंग एवं आनंद आदि कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया इस के बाद प्रचार महोदय ने एन एस एस, एन सी सी, बी एड ,संगीत विभाग के छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए प्राचार्य महोदय ने अंत में सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किए राजकुमार पंडा डॉक्टर के के शुक्ला, डॉक्टर पी एल चंद्राकर, डॉक्टर कमलेश जैन , के के गुप्ता प्रशांत गुप्ता , रोहित लहरे , राजपूत आदि ने आजादी के अमृत महोत्सव को महाविद्यालय परिसर में सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दिया